टी20 में टेस्ट खेलता है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, लेकिन कोच गंभीर के आँखों का तारा होने के चलते नहीं होता बाहर
Published - 11 Dec 2025, 11:43 AM | Updated - 11 Dec 2025, 11:49 AM
Team India: भारत ने टी20 क्रिकेट में अब तक लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीती है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10वीं सीरीज जीत की शुरुआत कर चुकी है। फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में Team India ने अपनी बादशाहत कायम की है, लेकिन इसके बावजूद टीम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो टी 20 में टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी करता है, बावजूद इसके वो Team India में लगातार बना हुआ है।
टी20 में टेस्ट खेलता है Team India का ये बल्लेबाज, गंभीर के कारण नहीं होता बाहर
Team India इस समय टी20 प्रारूप में जीत की रथ पर सवार है, जिसके कारण एक बल्लेबाज की कमी छुप गई है और इस प्रारूप में टेस्ट की तरह बल्लेबाजी करने के बाद भी गौतम गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी होने के नाते टीम में बना हुआ है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं Team India के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक की। कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए T20 मैच में, क्रीज पर काफी समय बिताने के बावजूद, तिलक वर्मा 32 गेंदों पर सिर्फ 26 रन ही बना पाए।
दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी तिलक वर्मा ने टेस्ट के जैसे बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की 3 पारियों में केवल 34 रन बनाए, जिसमें 29 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था, ये रन भी उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी करके बनाए थे।
ये भी पढ़ें- इन 5 इंडियन क्रिकेटर्स के पास है करोड़ों का प्राइवेट जेट, कीमत जान रह जाएंगे दंग
सिलेक्शन पर बहस: बदलाव क्यों नहीं?
बार-बार खराब प्रदर्शन के बावजूद, तिलक को Team India की प्लेइंग XI में नियमित मौके मिल रहे हैं। कई क्रिकेट फॉलोअर्स का मानना है कि यह काफी हद तक हेड कोच गौतम गंभीर के मजबूत समर्थन की वजह से है, जो तिलक में लंबे समय की क्षमता देखते हैं। हालांकि, आलोचकों का तर्क है कि T20 जैसे तेज़-तर्रार फॉर्मेट में, भविष्य के वादे से ज़्यादा मौजूदा फॉर्म मायने रखती है।
खराब फॉर्म से बल्लेबाजी पर असर
तिलक वर्मा हालांकि T20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन इस समय आउट ऑफ फॉर्म हैं, जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी दिख रहा है. उन्हें विस्फोटक बैटिंग, तेजी से आगे बढ़ने और लगातार बड़े स्कोर बनाने के लिए जाना जाता है, जिसमें लगातार दो T20I शतक (120, 107*) और घरेलू T20 में रिकॉर्ड-तोड़ 151* रन शामिल हैं।
टीम इंडिया के लिए आगे क्या है?
बड़े टूर्नामेंट नजदीक आने के साथ, भारत मिडिल ऑर्डर में बार-बार नाकामियों का जोखिम नहीं उठा सकता। टीम को ऐसे बल्लेबाज़ों की ज़रूरत है जो तेज़ी से तालमेल बिठा सकें, स्ट्राइक रेट बनाए रख सकें और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकें।
हालांकि जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह बेशक टैलेंटेड है, लेकिन इरादे और सिचुएशनल अवेयरनेस में सुधार की बहुत जरूरत है। आने वाले मैच न सिर्फ Team India की तैयारी के लिए, बल्कि टीम में खिलाड़ी की जगह के लिए भी बहुत अहम होंगे।
कुछ और कमजोर पारियां टीम मैनेजमेंट को अपनी सिलेक्शन पॉलिसी पर दोबारा सोचने और ऐसे विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर कर सकती हैं जो स्थिरता के साथ-साथ आक्रामकता भी ला सकें।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।