W,W,W,W,W,W.....टी20 इंटरनेशनल मैच में मात्र 6 रन पर OUT हुई ये टीम, अपने साथ क्रिकेट गेम की भी कटवाई नाक

Published - 14 Sep 2025, 05:28 PM | Updated - 14 Sep 2025, 05:37 PM

T20

T20: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर घरेलू क्रिकेट हो T20 क्रिकेट का जलवा इस वक्त हर जगह कायम है। T20 क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और ये एक कैसा फॉर्मेट है जो पूरी तरह से अप्रत्याशित है। किसी को कुछ नहीं पता कि इस फॉर्मेट में कब कौनसी टीम रनों का अंबार लगा दे. और कब कौनसी टीम काम रनों पर ऑल आउट हो जाए।

T20 क्रिकेट में आपने कई बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल देखें होंगे जिससे गेंदबाजी टीम ने विरोधी टीम को बेहद कम रनों पर ऑल आउट किया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर विरोधी टीम इतने कम रनों पर ऑल आउट हो गई थी कि आप भी यह सुनकर हैरान हो जाएंगे।

T20 में सिर्फ 6 रनों पर ऑल आउट हुई टीम

दरअसल हम जिस टी20 (T20) मुकाबले की बात करने जा रहे हैं वो मुकाबला बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम और मालदीव क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने मालदीव की टीम को 249 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

साउथ एशियन गेम्‍स में बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। जवाब में मालदीव की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 6 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्‍ताना (113*) और फरगाना हक (110*) ने तीसरे विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।

यह भी पढ़ें : सूर्या-बुमराह-हार्दिक ड्रॉप, गिल कप्तान, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की कमजोर प्लेइंग 11 आई सामने

बांग्लादेश ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास

इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने एक वक्त पर 19 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे। ओपनिंग करने आईं शमीना सुल्ताना (05) और संजीदा इस्लाम (07) जल्द ही पवेलियन लौट गई थी।

इसके बाद निगार सुल्ताना नाबाद 113 और फरगाना हक नाबाद 110 ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके स्कोर 255 तक पहुंचा दिया। सुल्ताना ने जहां 14 चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं फरगाना ने 20 चौके जड़ दिए।

Bangladesh W vs Maldives W T20

सिर्फ छह रनों पर ऑलआउट हुई मालदीव

बांग्लादेश की टीम के द्वारा मिले 256 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव की महिला क्रिकेट टीम की आठ खिलाड़ी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। सिर्फ दो रन बनाने वाली शम्मा अली मालदीव की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

वहीं किन्नथ इस्माइल और सजा फतीमाथ ने 1-1 रन बनाया। मालदीव को दो रन अतिरिक्त के रूप में मिलें। इस तरह मालदीव की पूरी टीम 12.1 ओवर में महज़ छह रनों पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की गेंदबाज ने चार ओवर में फेंके तीन मेडन

बांग्लादेश के लिए पहला ओवर फेंकनी आईं रितु मोनी ने चार ओवर में तीन मेडन के साथ एक रन देकर तीन विकेट लिए। मोनी की जोड़ीदार सलमा खातून ने 3.2 ओवर में दो रन देकर तीन विकेट चटकाए।

वहीं अगर मालदीव की गेंदबाज़ों की बात करें, तो किन्नथ ने चार ओवर में 60 रन लुटाए। वहीं इशाल इब्राहिम और लत्शा हलीमथ ने अपने-अपने कोटे के ओवरों में 56-56 रन खर्च किए। सिर्फ मालदीव की शम्मा अली को एक विकेट मिला। बता दें कि साल 2019 में ही नेपाल महिला क्रिकेट टीम की अंजली ने मालदीव के खिलाफ ही बिना कोई रन दिए छह विकेट लिए थे।

इस मैच में अंजली की घातक गेंदबाज़ी के आगे मालदीव की पूरी टीम महज़ 16 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच में भी मालदीव की आठ खिलाड़ी खाता खोले बिना पवेलियन लौटी थीं। इसके बाद नेपाल महिला टीम ने 115 गेंद शेष रहतेे हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया था। बेहद शानदार यह मुकाबला खेला गया था।

यह भी पढ़ें : अय्यर कप्तान, शमी-अक्षर-पाटीदार-पडिक्कल की वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया 'DONE'

Tagged:

Bangladesh Women Cricket team Maldives Women t20 international

T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ़ सात रनों पर नाइजीरिया के खिलाफ आउट हो चुकी है।

महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाना है।