बीच एशिया कप इस टीम को लगा तगड़ा झटका, 400 से भी अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
Published - 15 Sep 2025, 10:22 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का कारंवा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में सुपर-4 (Super-4) की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लगभग सभी टीमें अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है. कुछ मैचों के बाद से सुपर फॉर के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम के राज से पर्दा उठ जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian CrickeTt Team) अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर बैठी है. जबकि भारत अपना तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगी. इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. 400 विकेट लेने वाला गेंदबाज चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Asia Cup 2025 के दौरान लगा बड़ा झटका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सभी 8 टीमों के रूप सुपर-4 की जंग तेज हो चली है. भारत ने अपने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर लगभग सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम से बुरी खबर सामने आई है, तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) टी20 एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं.
अफगानिस्कतान मेडिकल टीम ने नवीन उल हक को अनफिट घोषित कर दिया है. जिसकी वजह से वह आगामी मैचों में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि, नवीन अपने कंधे की चोट से रिकवरी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुकाबित नवील (Naveen-ul-Haq) उन हक पूरी तरह से फिट होने तक रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे.
फिटनेस के कारण पहले मैच का नहीं बन सके हिस्सा
अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच हांगकांग के खिलाफ खेला था. जिसमें 93 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी, लेकिन, अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे. जिसकी ववजह से उन्हें हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका. मगर अब पूरी तरह स् टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो चुके हैं.
बता दें कि नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) वनडे क्रिकेट टी20 में करीब 400 विकेट करीब है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 67 विकेट औरफर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 विकेट चटकाए हैं जबकि लिस्ट ए में 42 विकेट औरघरेलू टी20 में 267 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में नवीन उल हक का एशिॉया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो जाना. अफगानिस्तान को खल सकता है.
ये खिलाड़ी बना नवीन उल हक का रिप्लेसमेंट
नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) कंधे की इंजरी के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवीन उल हक के रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई (Abdollah Ahmadzai) जो पहले रिजर्व में थे. उन्हें अब स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है.
बता दें कि 22 वर्षीय के तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई (Abdollah Ahmadzai) ने हाल ही में खेली गई त्रिकोरणीय सीरीज मेंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने युएई के खिलाफ अपना पहला मैच. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 3 ओवर्स में 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
16 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना दूसरा मुकाहला 16 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी. दोनों टीमों को अपने पहले-पहले मैच में जीत मिली है. ऐसे में अफगानिस्तान और श्रीलंका पूरी कोशिश होगी इस मैच को जीतकर सुपर-4 के लिए अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए. जो भी इस इस मुकाबले में हारती है तो उसके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है.
यह भी पढ़े : 'नो शेक हैंड' की पाकिस्तान सिर्फ इस दिग्गज को दिलवा रहा सजा, बर्बाद कर दिया बचा हुआ पूरा करियर
Tagged:
afghanistan cricket team Asia Cup 2025 Naveen-ul-Haq Abdollah Ahmadzaiऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर