W,W,W,W,W,W..... नेपाल के आगे नतमस्तक हुई ये टीम, मात्र 8 रन के स्कोर पर हुई ऑल OUT, 7 रन एक्स्ट्रा के मिले

Published - 14 Sep 2025, 06:44 PM

Nepal

Nepal: क्रिकेट के खेल में सबसे न्यूनतम स्कोर क्या हो सकता है, यह सोचने का विषय है। लेकिन अगर कोई टीम दहाई का आकड़ा भी न छू सके हैरानी होना लाजमी है। ऐसे ही एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में नेपाल (Nepal) की टीम ने विरोधियों को इस कदर पस्त किया की उनकी पूरी टीम मात्र 8 रन के योग पर सिमट गई।

अचरज भरा संयोग यहीं समाप्त नहीं होता, बल्कि एक खुलासा ये भी है कि टीम के 8 रन के स्कोर में 7 रन अतिरिक्त के रूप में आए। नेपाल के गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाया और विरोधी टीम के लिए वापसी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी। इस ऐतिहासिक लो-स्कोर ने क्रिकेट जगत को काफी स्तब्ध किया।

Nepal टीम का दमदार प्रदर्शन

नेपाल (Nepal) क्रिकेट टीम के इस हैरतंगेज कारनामे की दास्तान 07 दिसंबर 2019 को पोखरा में आयोजित 2019 दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की है। जिसमें तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ के लिए नेपाल और मालदीप के बीच टक्कर हुई।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मालदीव की पूरी टीम 11.3 ओवर में 8 रन पर आउट हो गई। आश्चर्यजनक रूप से मालदीव की पूरी टीम ने मिलकर बल्ले से सिर्फ एक रन बनाया, जबकि शेष 7 रन का योगदान एक्सट्रा का रहा। यह आंकड़ा बताता है कि मालदीव की नौ बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हुईं।

ये भी पढ़े- 6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक ऊँचा किया हमारा तिरंगा झंडा

महत्वपूर्ण प्रदर्शन और गेंदबाजी का कमाल

नेपाल (Nepal) टीम के गेंदबाजों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। नेपाल के लिए सबसे खास प्रदर्शन रहा अंजलि चंद का, जिन्होंने चार ओवर में एक रन दिए और चार बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने हमजा नियाज, आइमा ऐशथ, ईशाल इब्राहिम और हफ्सा अब्दुल्ला के विकेट झटक, मालदीव टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया।

नेपाल (Nepal) टीम के अन्य गेंदबाजों की बात करें तो करुणा भंडारी, सीता राणा मगर, आरसी बेलबाशी ने भी अहम योगदान दिया और सुनिश्चित किया कि मालदीव कोई साझेदारी न बना पाए। मालदीव का पहला विकेट 6 रन पर गिरा था और जब आखिरी विकेट गिरा तो टीम का स्कोर मात्र 8 रन था।

शानदार प्रदर्शन ने दिलाया कांस्य पदक

नेपाल (Nepal) को जीत के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत थी, जिसे उसने 1.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ (2 रन) और रोमा थापा (5 रन) बनाकर नाबाद रहे। इस शानदार जीत ने नेपाल (Nepal) को दक्षिण एशियाई खेलों (South Asian Games) में महिला क्रिकेट में कांस्य पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक बांग्लादेश को और रजत पदक श्रीलंका की टीम को मिला था।

मैच का यह नतीजा न सिर्फ अंतर के लिहाज से बल्कि किसी गेंदबाजी आक्रमण के सामने मालदीव टीम की पूरी पारी के बिखरने के कारण भी उल्लेखनीय रहा। क्योंकि यह शायद पहली बार होगा जब किसी टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज रन बना पाए और शेष 9 बल्लेबाजों का खाता ही न खुला हो। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे कम स्कोर वाले मैचों में से एक है।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W.....टी20 इंटरनेशनल मैच में मात्र 6 रन पर OUT हुई ये टीम, अपने साथ क्रिकेट गेम की भी कटवाई नाक

Tagged:

nepal Womens cricket team Maldives Maldives Women Cricket Match South Asian Games