W,W,W,W,W,W... क्रिकेट जगत में हंसी का पात्र बनी ये टीम, महज 8 रन पर ऑलआउट, 7 रन आए एक्स्ट्रा से

Published - 09 Oct 2025, 08:23 AM | Updated - 09 Oct 2025, 08:30 AM

Cricket

क्रिकेट (Cricket) को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता है। कब कौनसी टीम 400 रन बना दे और कब कोई टीम 40 रनों के भीतर ऑल आउट हो जाए सब कुछ क्रिकेट में देखने मिलता है।

कुछ ऐसा ही क्रिकेट (Cricket) के एक मुकाबले में देखने मिला है जहां एक टीम सिर्फ़ आठ रनों के भीतर ऑल आउट हो गई है। क्रिकेट जगत भी उनके इस स्कोर को देखकर हैरान है। चलिए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

Cricket मैच में सिर्फ आठ रनों के भीतर ऑल आउट यह टीम

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हमेशा अजीबोगरीब मुकाबले देखने मिलते हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि सामने वाली टीम ने 400 रन बनाए हैं और विरोधी टीम सिर्फ 80 रनों के भीतर ऑल आउट हो गई हो। कई बार ऐसा क्रिकेट के मैदान पर देखने मिला है।

कुछ ऐसा ही इस बार महिला क्रिकेट (Cricket) में देखने मिला है जहां पर मालदीव की टीम नेपाल के खिलाफ एक मुकाबले में सिर्फ आठ रनों के भीतर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई। इससे भी हैरान करने वाली बात यह रही की सात रन अतिरिक्त की मदद से आये। चलिए आपको इस मुकाबले का पूरा हाल बताते हैं।

आठ रनों पर ऑल आउट हुई मालदीव की महिला टीम

दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला महिला क्रिकेट (Cricket) में नेपाल और मालदीप की टीम के बीच खेला जा रहा था। 7 दिसंबर 2019 को नेपाल में साउथ एशिया विमेंस के मुकाबले खेले जा रहे थे। इस मुकाबले में नेपाल की शानदार गेंदबाजी के सामने मालदीव के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए और टीम पूरी तरह से बिखर गई।

Cricket

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W.....इतिहास का सबसे छोटा स्कोर! 6 रन पर ऑलआउट हुई टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस मुकाबले में मालदीव की टीम की ओर से सिर्फ एक ऐसी खिलाड़ी रही जिन्होंने अपना खाता खोला। उस खिलाड़ी का नाम आइमा एसथ था जिन्होंने एक रन बनाए थे। बाकी के सभी खिलाड़ी आते गए और बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। क्रिकेट (Cricket) जगत भी इस मुकाबले को देखकर हैरान था।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

नेपाल में खेले जा रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीप की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिर्फ़ आठ रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने जो 8 रन बनाये उनमें से सात रन अतिरिक्त के सहारे आये। टीम की सिर्फ एक ही खिलाड़ी थी जिन्होंने अपना खाता खोला था।

नेपाल की टीम की ओर से गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मुकाबले में अंजलि चांद ने चार ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडेन ओवर फेंकते हुए 4 सफलता हासिल की। इसके अलावा सीता राना मगर ने दो और रुबीना छेत्री ने भी दो सफलता हासिल की। नेपाल की खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की।

अंजलि चांद ने इस मुकाबले में सिर्फ एक रन खर्च किया। इसके अलावा सुमन खातीवाला ने भी एक ही रन दिया। बाकी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ मालदीव के खिलाड़ियों ने एक भी रन नहीं बनाया।

सिर्फ 7 गेंद में नेपाल की टीम ने हासिल किया लक्ष्य

मालदीव की टीम के द्वारा इस मुकाबले में 9 रनों का लक्ष्य नेपाल की टीम को दिया गया। जवाब में नेपाल की टीम ने 1.1 ओवर में 9 रन बनाते हुए इस मुकाबले को 113 दिन शेष रहते जीत लिया। नेपाल की महिला टीम की ओर से काजल श्रेष्ठ ने तीन गेंद में दो रनों की पारी खेली। तो वही रोमा थापा ने चार गेंद में पांच रन बनाए। इस तरह से एक अजीबोगरीब मैच का अंत नेपाल ने जीत के साथ किया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में 3 तो वेस्टइंडीज में 2 बड़े बदलाव, दिल्ली टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ही फिक्स हुई दोनों टीमों की XI

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team nepal Maldives Women

नेपाल और मालदीव की टीम के बीच यह मुकाबला पोखरा में खेला गया था।

इस मुकाबले में मालदीव की टीम आठ रनों पर ऑल आउट हो गई थी।