भारत-वेस्टइंडीज सीरीज से चोट के चलते बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Published - 26 Sep 2025, 03:11 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:35 PM

IND vs WI

IND vs WI: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। एशिया कप के बाद भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 2 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होगी और यह इस सीजन की भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज भी होगी। शुभ्मन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर इस सीरीज में कप्तानी करते दिखाई देंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम का स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।IND vs WI

IND vs WI टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। उसके बाद 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत की यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के चक्र में यह दूसरी टेस्ट सीरीज होगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने साझा की है।

तेज गेंदबाज शमार जोसेफ हुए सीरीज से बाहर

भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज शमार जोसेफ जिनका बीते कुछ समय में वेस्ट इंडीज की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है अब वह भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा सकेंगे। जोसेफ चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की बात की जाए तो हाल ही में जोसेफ वेस्ट इंडीज की प्रतिष्ठित लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी लीग के दौरान उन्हें चोट लगी. और अब भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : करूण नायर ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद निकाली भड़ास, चयनकर्ताओं को सुनाई खूब खरी-खोटी

जोसेफ के स्थान पर इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए चोटिल जोसेफ की जगह वेस्ट इंडीज ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जोहान लेने को जोसेफ की जगह वेस्ट इंडीज ने अपनी टीम में जगह दी है जो उन्हीं की तरह गेंदबाजी के साथ-साथ थोड़ी बल्लेबाजी करने में भी माहिर है।

वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जोहान लेने ने अभी तक टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज में (IND vs WI) रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में जगह मिली है। भारत के खिलाफ उनका डेब्यू हो सकता है।

वेस्टइंडीज के इस युवा खिलाड़ी की बात की जाए तो उन्होंने अबतक घरेलू क्रिकेट में 19 प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट और पांच टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके घरेलू क्रिकेट की 34 पारियों में उन्होंने 22.28 की औसत से 66 विकेट अब तक हासिल किये हैं।

जोहान लेने की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 32 पारियों में 19.03 की औसत से 495, लिस्ट 'ए' की 11 पारियों में 17.71 की औसत से 124 रन बनाए हैं। अब भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में उनका डेब्यू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6..., मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए मचाया त्राहिमाम, मात्र 24 गेंदों में शतक ठोक जड़ दिए 175 रन

Tagged:

IND vs WI shamar joseph cricket news India vs West Indies Ind vs WI Test Series
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट खेले जाएंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा।