विराट कोहली का पसंदीदा होने की सजा भुगत रहा है ये स्टार खिलाड़ी, गौतम गंभीर लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज
Published - 12 Aug 2025, 12:13 PM | Updated - 12 Aug 2025, 12:37 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज 2-2 पर समाप्त करने के बाद अब एशिया कप 2025 के लिए तैयार है। इस साल टीम इंडिया को तीनों ही फॉर्मेंट में कई अहम सीरीज खेलनी हैं। टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप 2025 जीतने की टीम इंडिया प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाली है। इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे नजरअंदाज किए जाने की बात कही जा रही है। ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से रन बनाने को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में भी मौका नहीं दिया था। इसके बाद अब उनके एशिया कप 2025 से भी बाहर होने की खबर सामने आ रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बल्लेबाज को लगातार मौके दिए हैं।
Virat Kohli का चहेता लगातार टीम से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई खिलाड़ियों को लगातार मौका देकर टीम का धाकड़ खिलाड़ी बनाया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। लेकिन अब खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने की खबर सामने आ रही है। श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट ने वेस्ट जोन की टीम में स्थान दिया गया है।
वहीं, रिपोर्ट का दावा है कि उन्हें सेलेक्टर्स एशिया कप 2025 की टीम में चुनने के पक्ष में नहीं है। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की कप्तानी में लगातार टीम में मौके मिले हैं। रोहित शर्मा ने भी मुंबई के इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए हैं। बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद जब श्रेयस ने टीम इंडिया में वापसी की थी। तब रोहित शर्मा ने उन्हें लगातार प्लेइंग-11 में मौका दिया था।
जिसके बाद वो आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ही साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया है। वो अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 51 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी की मदद से 1104 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड सीरीज में भी श्रेयस को नहीं मिला था मौका
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। सेलेक्टर्स द्वारा टीम अनाउंस करने के दौरान भी श्रेयस को लेकर सवाल किया गया था। उनके लगातार रन बनाने के बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में स्क्वाड में उन्हें जगह नहीं मिली थी।
घरेलू टूर्नामेंट्स में जलवा बिखेरने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाज ने खूब रन कुटें हैं। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर की अनदेखी का शिकार होना पड़ा।
एशिया कप 2025 में श्रेयस को नहीं मिलेगा मौका?
भारतीय टीम को 9 सितंबर से एशिया कप 2025 खेलना है। मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी 2025 की वेस्ट जोन में स्थान दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन्हें एशिया कप की टीम में स्थान देने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, एक पक्ष का ये भी कहना है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में स्थान मिल सकता है। इसलिए सेलेक्टर्स उन्हें एशिया कप में आराम दे सकते हैं।
डिसक्लमेर- श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में स्थान न देने को लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है। लेकिन उन्हें जगह न दिए जाने का दावा रिपोर्ट में किया गया है।
🚨 THE LIKELY INDIAN SQUAD FOR ASIA CUP 🚨 [PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
Surya (C), Gill, Abhishek, Sanju, Tilak, Dube, Axar, Sundar, Varun, Kuldeep, Bumrah, Arshdeep, Harshit/Prasidh, Hardik, Jitesh/Jurel. pic.twitter.com/N2r3LoNGsn
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर