अर्श से फर्श पर पहुंचा इस स्टार प्लेयर का इंटरनेशनल करियर, डेब्यू के 5 दिन बाद ही बोर्ड ने किया टीम से ड्रॉप
Published - 26 Jul 2025, 04:18 PM | Updated - 26 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
International Career: अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। तमाम मुश्किलों और संघर्ष के साथ ही अपने तमाम हुनरमंद साथियों को पीछे छोड़ते हुए नेशनल टीम में स्थान बनाना आसान नहीं है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसे हाल ही में नेशनल टीम में टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।
इस खिलाड़ी को हाल ही में टीम में स्थान मिला है। लेकिन अब इस प्लेयर को डेब्यू के 5 दिन के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद उनके इंटरनेशनल करियर (International Career) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बोर्ड ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? किस सीरीज से किया गया है बाहर? जानिए....
इस खिलाड़ी के International Career पर लगा ब्रेक

हाल ही में पाकिस्तान टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई है। जहां पर पाकिस्तान टीम को 2-1 से सीरीज से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होने वाली है।
इस आगामी सीरीज से बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम गायब है। खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर (International Career) की शुरुआत की थी। यहां पर हम पाकिस्तान के लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलर सलमान मिर्जा के बारे में बात कर रहे हैं।
जिन्हें आगामी सीरीज की स्क्वाड से बाहर किया गया है। जिसके बाद उनके इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान बोर्ड के इस कदम के बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका मिलना कठिन है।
बांग्लादेश सीरीज से की International Career की शुरुआत
पाकिस्तान के गेंदबाज सलमान मिर्जा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल करियर (International Career) की शुरुआत की थी। जहां पर उन्होंने 8 की औसत के तीन मैचों में सात विकेट हासिल किए थे।
इसी के साथ ही उनका फर्स्ट क्लास करियर भी काफी शानदार रहा है। खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 31 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ी ने 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम
टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान T20I शेड्यूल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर