विशाखापत्तनम में अपना आखिरी वनडे खेल सकता है ये स्टार खिलाड़ी, कोच गंभीर अब शायद ही दें मौका
Published - 05 Dec 2025, 03:50 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जो भी टीम यह मुकाबला जीतने में सफल होगी वहीं, सीरीज पर कब्जा करेगी, लेकिन यह मैच एक भारतीय खिलाड़ी के वनडे करियर का अंतिम मैच भी हो सकता है, क्योंकि इसके बाद शायद ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसे दोबारा वनडे स्क्वाड में मौका दें। चलिए आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और क्यों शायद ही इस खिलाड़ी को आगे मौका देते नजर आएंगे।
विशाखापट्टनम में आखिरी वनडे खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी!
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है, क्योंकि इसके बाद शायद ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें दोबारा वनडे स्क्वाड में शामिल करे।
दरअसल, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से जडेजा को ड्रॉप कर दिया गया था, जो कि काफी हैरानी वाला फैसला था। लेकिन जडेजा को एक बार फिर अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी का मौका मिला, लेकिन उसके साधारण प्रदर्शन के चलते कोच गंभीर (Gautam Gambhir) उनके विकल्प के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
अफ्रीका सीरीज में बेअसर जडेजा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच में रवींद्र जडेजा दोनों विभागों में फ्लॉप रहे थे। जडेजा ने रांची वनडे में बल्ले से 20 गेंदों पर 32 रन बनाए थे, लेकिन बॉलिंग में उन्होंने 9 ओवर में 7.33 की औसत से 66 रन लुटा दिए थे, जिसमें एक भी विकेट शामिल नहीं था। इसके बाद रायपुर वनडे में 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे।
जडेजा की यह पारी उस समय आई थी, जब भारतीय टीम को तेजी से रन बनाने की सख्त जरूरत थी, ताकि वह 50 ओवर में 380-390 का स्कोर छू सके, लेकिन उनकी स्लो पारी की बदौलत भारत सिर्फ 358 के स्कोर तक ही पहुंच सका।
जबकि इस मैच में उन्होंने 7 ओवर डाले थे, जिसमें 41 रन लुटा दिए थे। इस बार भी उनके विकटों की संख्या खाली ही रही थी। ऐसे में अब गंभीर (Gautam Gambhir) जडेजा को बाहर करके अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं, जो काफी लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Gautam Gambhir अब अक्षर पटेल पर दिखा सकते हैं भरोसा
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रवींद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल को देख रहे हैं, जिसका हालिया प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। हालांकि, जडेजा और अक्षर दोनों एक समान गेंदबाजी करते हैं और यही कारण है कि अनुभव के आधार पर जडेजा को प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन अब इसके बाद अक्षर पटेल को वनडे टीम में अधिक मौके दिए जा सकते हैं।
दरअसल, अक्षर पटेल इस समय 31 साल के हैं और भविष्य को देखे तो वह भारत के लिए यहां से अधिकतम 6 से 7 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं, जबकि जडेजा के पास केवल 2 से 3 साल का अधिकतम समय भारतीय क्रिकेट में बचा हुआ है। यही कारण है कि गंभीर (Gautam Gambhir) यहां से अक्षर पटेल में अधिक निवेश कर सकते हैं बजाय रवींद्र जडेजा के।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर