37 शतक, 12000 से ज्यादा रन... फिर भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार, कोच गंभीर इस भारतीय स्टार को कर रहे नजरअंदाज
Published - 24 Jul 2025, 03:14 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. हर साल देश के कोने-कोने से उभरते सितारे रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और इंडिया ए जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खुद को साबित करते हैं. लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम में जगह पाने की आती है, तो कई खिलाड़ियों की मेहनत चयनकर्ताओं की टेबल पर पहुंचते-पहुंचते गुम हो जाती है. इसकी वजह से उन्हें टीम में अपने स्थान के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है.
मगर इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो टीम में हिस्सा होकर भी भारत के लिए खेल नहीं पाते. आज इस लेख में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हेड कोच गौतम गंभीर पिछले कई समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. 37 शतक और 12000 से ज्यादा रन के बावजूद इसने अब तक डेब्यू नहीं किया है.
Team India में डेब्यू का कर रहा है इंतज़ार
भारतीय क्रिकेट के गलियारों में प्रतिभाओं की भरमार है. घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शक समेत चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहते हैं.
लेकिन इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी सामने आते हैं जिन्हें टीम में तो शामिल कर लिया जाता है, लेकिन फिर भी डेब्यू का मौका नहीं पाता है. ऐसा ही कुछ अब स्टार बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के साथ होता नजर आ रहा है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया है. इसके बावजूद वह अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए पदार्पण नहीं किया है.
Team India में जगह मिलने के बाद भी हो रहे हैं नजरअंदाज
2013 में क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कई बार टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है, लेकिन हर बार वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे. इस समय वह भारतीय टीम के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं, जहां उन्हें बेंच गर्म करता देखा गया. इसकी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन ने बंगाल की तरफ से 103 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 177 परियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल है. जबकि 89 लिस्ट ए में उनके नाम नौ शतक के साथ 3857 रन दर्ज हैं. 34 टी20 में उनके बल्ले से 976 रन जड़े. लिहाजा, इस तरह वह अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 12000 से भी ज्यादा रन पुरे कर चुके हैं.
बिना Team India के लिए खेले लेना पड़ सकता है संन्यास
गौरतलब यह है कि अभिमन्यु ईश्वरन की उम्र अभी 29 के आसपास है, यानी उनके पास टेस्ट करियर के लिए 4-5 साल का समय अब भी बचा है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाज़ों ने अपनी आक्रामक शैली से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी टीम में बने हुए हैं. इन खिलाड़ियों की मौजूदगीअभिमन्यु ईश्वरन के लिए टीम में जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. ऐसे में उन्हें बिना डेब्यू किए ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.
- अभिमन्यु ईश्वरन ने 37 शतक और 12000+ रन बनाकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
- 2013 में करियर की शुरुआत करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कई बार भारतीय टीम (Team India)के स्क्वॉड में शामिल किया गया, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला.
- हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में लगातार नजरअंदाज किए जाने से टीम मैनजेमेंट की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में पहले से मौजूद युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की भीड़ ने अभिमन्यु ईश्वरन की राह और मुश्किल बना दी है.
- अगर जल्द ही अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिला, तो वे उन खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें बिना डेब्यू किए ही क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर