न्यूजीलैंड से खेलता था ये स्टार क्रिकेटर, लेकिन अब अचानक इंग्लैंड से खेलने का किया फैसला
Published - 30 Aug 2025, 11:37 AM | Updated - 30 Aug 2025, 11:45 AM

Table of Contents
New Zealand Team: अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका न मिलने पर अक्सर खिलाड़ी दूसरे देश की ओर रुख करते हैं, ऐसा कई बार देखा गया है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं, जहां पर क्रिकेटर्स ने अपने देश को छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। कई युवा भारतीयों ने भी विदेश का रुख किया है।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि पहले न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के लिए खेलता था। लेकिन अब अचानक वो इंग्लैंड की ओर से खेलने वाला है। क्रिकेटर ने इंग्लिश टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साह भी दिखाया है। जल्द ही वो इंग्लैंड के लिए खेलते दिखाई देंगे। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....
New Zealand के इस खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख
न्यूजीलैंड के 34 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डोग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) अब इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। वो काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों में शामिल होने वाले हैं। एसेक्स के अंतिम तीन काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों में शामिल होने के लिए तैयार है, जिससे गेंदबाजी आक्रमण और निचले क्रम की बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त गहराई आएगी।
उनका आगमन एक महत्वपूर्ण चरण में आता है क्योंकि क्लब एक आशाजनक मेट्रो बैंक वन डे कप अभियान के बाद मजबूती से समाप्त करना चाहता है, जहां लगातार पांच जीत योग्यता से कम रह गई। एसेक्स लौटने को लेकर उन्होंने कहा कि,
"मैं एक बार फिर इस महान क्लब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर वास्तव में खुश हूं। 2023 में एसेक्स के लिए खेलने का मेरा समय कुछ ऐसा है जो मुझे अच्छी तरह से याद है और मुझे उम्मीद है कि मैं रन के दौरान टीम को मैच जीतने में मदद कर सकता हूं। अपने सभी साथियों को जल्द ही देखने के लिए उत्सुक हूं।"
पहले भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं काउंटी क्रिकेट
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डोग ब्रेसवेल काउंटी में वापसी कर रहे हैं। वो साल 2018 में नॉर्थम्प्टनशायर टीम का हिस्सा थे। वहीं, साल 2023 में एसेक्स टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में 27.41 पर 24 विकेट लिए थे, जिसमें वारविकशायर के खिलाफ 4-51 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी शामिल हैं। उन्होंने ब्लैकपूल में केवल 35 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी भी खेली थी। उनकी वापसी को लेकर एसेक्स टीम की ओर से कहा गया है कि,
"हम शेष सीज़न के लिए डोग को क्लब में लौटते हुए देखकर खुश हैं। उसके पास प्रचुर अनुभव है और उसने पहले भी क्लब का प्रतिनिधित्व किया है, इसलिए वह जानता है कि एसेक्स के लिए खेलने का क्या मतलब है। तीन महत्वपूर्ण काउंटी चैंपियनशिप मैच बचे हैं, वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करता है, जिस पर इस सीज़न में भारी काम का बोझ है और मुझे विश्वास है कि वह टीम में योगदान देगा।"
तीनों फॉर्मेंट में रह चुके हैं New Zealand टीम का हिस्सा
न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के क्रिकेटर डोग ब्रेसवेल अपने देश के लिए 28 टेस्ट मैच, 21 वनडे मैच और 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने टेस्ट में 51 विकेट, वनडे में 21 विकेट और टी-20 में 18 विकेट हासिल किए हैं। वो साल 2023 में श्रीलंका टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में नजर आए थे। इसके बाद से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। काउंटी में खेलने के बाद वो नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं।
फॉर्मेट | मैच | पारी | रन | विकेट |
टेस्ट | 28 | 51 | 568 | 74 |
वनडे | 21 | 21 | 221 | 26 |
टी20 | 20 | 18 | 126 | 20 |
Tagged:
County Championship New Zealand cricket team New Zealand Team cricket news Doug Bracewell Essexऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर