सिर्फ IPL खेलने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच स्टार क्रिकेटर का बड़ा ऐलान, लिया संन्यास का फैसला
Published - 19 Jul 2025, 10:51 AM | Updated - 19 Jul 2025, 11:08 AM

Manchester Test : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला मेनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों पूरी तरह से तैयार है। लेकिन, इस बीच एक निराश कर देने वाली बड़ी खबर ने भूचाल मचाकर रख दिया है। सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए इस स्टार खिलाड़ी ने मैचचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Manchester Test से पहले इस प्लेयर ने लिया संन्यास
मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) पर विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है. अभी तक खेले गए 3 मैचों में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हार मिली थी. भारत मेनचेस्टर टेस्ट में बाउंस बैक करना चाहेगी. लेकिन, उससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है.
फैंस अब उस खिलाड़ी को कभी मैदान पर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. जिसने अपनी तूफानी बैटिंग और कातिलाना गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को मनोरंजन किया. मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर देने वाले हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं. उन्होंने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच
एक तरफ जहां हर तरफ सिर्फ मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की बात हो रही है वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज़ के लिए टीम में चुने गए रसेल अपने देश जमैका के सबीना पार्क में केवल पहले 2 मैच ही खेलेंगे. जिसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने अपने रिटायरमेंट से पहले भावुक बयान देते हुए कहा कि
''मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना पसंद है जहाँ मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और और भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूँ और कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूँ."
IPL में अपनी तूफानी बैटिंग से किया प्रभावित
आंद्रे रसेल (Andre Russell) क्रिकेट की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने विश्वभर में टी20 लीगों में हिस्सा लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी फैंस को अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. साल 2014 से इस टीम से जुड़े हैं. हालांकि साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स से डेब्यू किया था.
उनके IPL की बात करें तो 140 मैच खेले हैं. जिनकी 115 पारियों में 2651 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 123 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मैनचेस्ट टेस्ट (Manchester Test) से पहले उनके संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। भारत में उन्हें खासा पसंद किया जाता है और उनकी अच्छी खासी इंडियंस फैन फॉलोइंग भी है। इसलिए इन दिनों हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चाएं हो रही हैं।
इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला खेलने का मौका, तो CSK के स्टार प्लेयर ने रातोंरात पकड़ी इंडिया की फ्लाइट
आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल करियर
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले संन्यास लेने वाले आंद्रे रसेल एक तेज़, ताक़तवर और रोमांचक ऑल‑राउंडर रहे हैं. आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अंतर्राष्ट्रीय (इंटरनेशनल) करियर की शुरूआत साल 2010 में की थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1 टेस्ट खेला था जो उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. उसके बाद वनडे और टी20 प्रारूप में बड़े आयाम अपने नाम किए.
प्रारूप (Format) | मैच (Mat) | इनिंग्स (Inn) | रन (Runs) | उच्चतम (HS) | औसत (Bat Avg) | स्ट्राइक रेट (SR) | विकेट्स (Wkts) | गेंदबाज़ी औसत (Bowl Avg) | इकॉनमी (Econ) | बेस्ट इनिंग (Bbi) |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Test | 1 | 1 | 2 | 2 | 2.00 | ~22.22 | 1 | 104.00 | 4.52 | 1/73 |
ODI | 56 | 47 | 1,034 | 92* | ~27.21 | ~130.2 | 70 | ~31.84 | ~5.84 | 4/35 |
T20I | 83 or 84* | 72 (or 73) | ~1,063–1,078 | 71 | ~22.0–22.15 | ~163.1 | 60 (or 61) | ~30.68 | ~9.27 | 3/19 |
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला खेलने का मौका, तो CSK के स्टार प्लेयर ने रातोंरात पकड़ी इंडिया की फ्लाइट
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर