वनडे से संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज का बड़ा फैसला, अपनी टीम के लिए फिर से ODI मैच खेलने का किया फैसला

Published - 17 Sep 2025, 11:20 AM | Updated - 17 Sep 2025, 11:25 AM

Big Decision Of Star Batsman Who Retired From ODI Decided To Play ODI Match For His Team

ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप समाप्त होने के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के साथ ही टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। भारतीय टीम ये सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) शुरु होने से पहले ही स्टार खिलाड़ी ने वनडे में वापसी का ऐलान किया है। अपनी टीम के लिए एकदिवसीय मैच से रिटायरमेंट लेने वाले स्टार खिलाड़ी अब वनडे में खेलता नजर आएगा। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर

ODI से रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ी ने की वापसी

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम अब एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली है। लेकिन इस आगामी श्रृंखला से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वनडे में वापसी हो रही है। लेकिन ये वापसी नेशनल टीम में नहीं हो रही है। दरअसल, इसी साल की शुरुआत में मैक्सवेल ने एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कहा था।

लेकिन अब वो 50 ओवर मैचों में खेलते नजर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए वनडे मैच खेलेंगे। मैक्सवेल को नई घरेलू सीजन की डीन जोन्स ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड में जगह दी गई है। बताया जा रहा है कि ये कदम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी T20 सीरीज की तैयारी के लिए उठाया है।

17 और 19 सितंबर को मैक्सवेल खेलेंगे ODI मैच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को विक्टोरिया की 14 सदस्यीय टीम में स्थान मिला है। वो 17 सितंबर और 19 सितंबर को क्वींसलैंड और तस्मानिया के खिलाफ एलेन बॉर्डर में मैदान पर दिखाई देंगे। मैक्सवेल ने मार्च 2022 से अब तक विक्टोरिया के लिए सिर्फ एक लिस्ट-ए मैच खेला है।

मैक्सवेल ने इसी साल किया था ODI रिटायरमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इसी साल एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कहा है। दिग्गज ने अपना आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया था। कंगारु टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2012 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। वो साल 2015 और 2023 में वनडे विश्वकप जीत चुकी टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

मैक्सवेल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। ग्लेन मैक्स्वेल (Glenn Maxwell) के एकदिवसीय (ODI) करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपने देश के लिए कुल 149 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 33.81 की औसत के साथ 3990 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में चार शतक और 23 अर्धशतक भी बनाए हैं।

साथ ही अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान भी किया है। उन्होंने 149 वनडे मैचों की 119 पारियों में 77 विकेट लिए हैं। जहां पर उनका बेस्ट 4/40 का है। मैक्सवेल ने अपना अंतिम मैच 4 मार्च 2025 को भारत के साथ खेला था, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला था। ये मैच टीम इंडिया ने जीता था।

विक्टोरिया का स्क्वॉड:

विल सदरलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ब्लेक मैकडॉनल्ड, कैलम स्टो, कैमरन मैक्लर, डेविड मूडी, ग्लेन मैक्सवेल, हैरी डिक्सन, मार्कस हैरिस, मैट शॉर्ट, मिच पेरी, सैम एलियट, सैम हार्पर, टॉम रोजर्स।

क्वींसलैंड का स्क्वॉड:

मार्नस लाबुशेन (कप्तान), जैक क्लेटन, बेंजी फ्लोरोज, लैकलन हर्न, हेडन केर, माइकल नेसर, जिमी पीयरसन, मैथ्यू रेंसॉ, गुरिंदर संधू, टॉम स्ट्रेकर, मिशेल स्वेपसन, ह्यूग वेब्जेन, जैक विल्डरमुथ।

ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले 12 प्लेयर को मिला मौका, रियान की हुई वापसी

Tagged:

Team Australia Glenn Maxwell Austrlia Cricket Team Victoria
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

ग्लेन मैक्सवेल विक्टोरिया टीम के लिए खेलने वाले हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने कुल 149 इंटरनेशनल वनडे मैच में 3990 रन और 77 विकेट लिए हैं।