टीम इंडिया के लिए बिना डेब्यू किये ही संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये स्टार बल्लेबाज, 7 हजार रन का भी शुभमन-गंभीर ने नहीं किया लिहाज
Published - 01 Aug 2025, 01:19 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:35 PM

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं बैकएंड से मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए कप्तान को पूरा सहयोग दे रहे हैं। लेकिन, इस दौरे पर एक 29 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना गया जो इस उम्र में अपने टेस्ट डेब्यू का बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
मगर उस प्लेयर को गिल-गंभीर के राज में निराशा ही हाथ लगी. ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ दर्शक ही बनकर रह गया. कोच और कप्तान ने नजरअंदाज करने में कोई कसर नहींं छोड़ी. आइए आपको बताते हैं उस टेलेंट खिलाड़ी के बारे में....
Shubman Gill की कप्तानी में नहीं हुआ टेस्ट डेब्यू
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान चुना. गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आए. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने 29 साल के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को चुना. माना जा रहा है कि विराट-रोहित के बाद उन्हें इस दौरे पर टेस्ट में पर्दापण का मौका मिल सकता है.
लेकिन गिल की कप्तानी में अभिमन्यु का टीम इंडिया की सफेद जर्सी में टेस्ट डेब्यू करने का सपना पूरा नहीं हो सका. उन्हें कप्तान 5 टेस्ट मैच की सीरीज के किसी मुकाबले में प्लेइंग-11 में शामिल करने लायक नहीं समझा. जबकि साई सुदर्शन को डेब्यू मिला और उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 129 रन ही बनाए. बावजूद इसके वो ओवल टेस्ट में खेल रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे पर दर्शक बनकर रह गए अभिमन्यु
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. जिसकी वजह से उन्हें चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में 1 नहीं बल्कि कई बार शामिल किया है. डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
लेकिन, उन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगी. इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का सपना अधूरा रह गया. कोच और कप्तान ने नजरअंदाज करने में कोई कसर नहींं छोड़ी. साल 2022 से टीम इंडिया के लिए चुने जा रहा है. मगर प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पा रहा है.
डेब्यू ना होने पर पिता का छलका दर्द
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के डेब्यू पर हर किसी की निगाहे टिकी हुई थी. ऐसे में भला उनके पिता कैसे पीछे रह सकते थे. अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन को पूरी उम्मीद थी कि उनके बेटे को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. लेकिन, ओवल टेस्ट की प्लेइंग-11 के बाद यह आस भी टूट गई. अभिमन्यु के पता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि,
''मैं सालों से गिनती कर रहा हूं. अब 3 साल हो गए हैं. एक खिलाड़ी का काम क्या होता है ? रन बनाना. उसने वो किया है. अगर ऐसा करने पर भी डेब्यू का मौका नहीं मिलता है तो मनोबल टूट जाता है.''
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran के गजब के आकंड़े हैं. उन्होंने 103 मैचों में औसत 48.71 से 7,842 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 31 अर्धशतक / 27 शतक देखने को मिले. उनका हालिया प्रदर्शन 2024–25 सीज़न में अच्छा रहा. उन्होंने Irani Cup और Duleep Trophy में शानदार बैटिंग की. जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन 191, 157, 116, 127, 200* जैसे बड़े स्कोर बनाए.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर