डेब्यू के इंतजार में रिटायरमेंट की उम्र में पहुंच गया ये स्टार बल्लेबाज, इंग्लैंड दौरे पर भी गंभीर ने दिया ठेंगा
Published - 27 Jul 2025, 09:57 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी उभरे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक परफॉर्मेंस कर सभी का ध्यान अपनी ओर तो खींचा, लेकिन कभी भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके.
अपने मौके का इंतज़ार करते-करते ये खिलाड़ी उम्र के उस मोड़ पर पहुंच गए, जहां उनके पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा. इसकी वजह से उन्हें बिना भारतीय टीम (Team India) की जर्सी पहने संन्यास का ऐलान करना पड़ा. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही भारतीय खिलाडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलो में तो जगह बना ली मगर अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच नहीं खेल सका. इंग्लैंड दौरे पर भी हेड कोच गौतम गंभीर ने इसे अनदेखा कर दिया.
Team India के लिए डेब्यू नहीं कर सका ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट का इतिहास ऐसे अनगिनत सितारों से सजा हुआ है, जिन्होंने घरेलू स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपने प्रदर्शन से न केवल टीम की किस्मत बदली, बल्कि खुद को भी खेल के इतिहास में अमर कर दिया. इसी चमकते इतिहास में कुछ ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो घरेलू क्रिकेट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनने का सपना कभी पूरा नहीं कर सके.
सालों तक चयन का इंतजार करते-करते ये खिलाड़ी उम्र के उस मोड़ पर पहुंच गए, जहां आमतौर पर संन्यास की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर की, जिसने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और इंडिया ए जैसे मंचों पर बल्ले से तूफान मचाया, मगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका आज तक नहीं मिल पाया.
देशभर के क्रिकेट फैंस के बीच यह खिलाड़ी अपनी स्थिर तकनीक, मजबूत मानसिकता और लगातार रन बनाने की क्षमता के लिए पहचाना जाता है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में भी मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस अनुभवी खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिससे उसके इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीदें एक बार फिर अधूरी रह गईं.
बनकर रह गया है Team India का बैकआप बल्लेबाज़
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो 29 वर्षीय बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन हैं. देहरादून में जन्मे इस खिलाड़ी ने 2013 में बंगाल की ओर से खेलते हुए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में धुआंधार प्रदर्शन कर सभी के दिलो में जगह बनाई.
इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपने ओर खींचा और राष्ट्रीय टीम (Team India) में एंट्री की. हालांकि, इसके बावजूद वह प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं पा सके. इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में करुण नायर और साईं सुदर्शन के खराब प्रदर्शन के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें नजरअंदाज किया.
इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला Team India के लिए खेलने का मौका
गौरतलब यह है कि अभिमन्यु ईश्वरन अब 30 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का अवसर सीमित होता जा रहा है. अगर उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि वे बढ़ती उम्र की वजह से बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने पर मजबूर हो जाएंगे.
ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता है कि वह लंबे समय से टीम इंडिया की टेस्ट अंतिम एकादश में जगह पाने के हक़दार हैं. उन्होंने बंगाल के लिए अब तक 103 प्रथम श्रेणी (FC) मैच खेले हैं, जिनमें 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शानदार शतक और कई यादगार पारियां खेली हैं, जो उनकी तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती को दर्शाती हैं. 89 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 3857 रन दर्ज हैं. 34 टी20 में 976 रन बना पाए हैं.
- अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और इंडिया ए जैसे मंचों पर लगातार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा, लेकिन आज तक उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला।
- पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में करुण नायर और साईं सुदर्शन के असफल होने के बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
- 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन और 27 शतक उनके अनुभव और तकनीकी कुशलता को दर्शाते हैं। लिस्ट ए में 3857 और टी20 में 976 रन उनके नाम हैं।
- कई बार टीम (Team India) में चुने जाने के बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा, जिससे उनका डेब्यू बार-बार टलता गया।
- बढ़ती उम्र की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन के अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने के अवसर कम हो रहे हैं.अगर जल्द मौका नहीं मिला, तो वह बिना डेब्यू किए ही संन्यास लेने को मजबूर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान गिल के लिए श्राप साबित हो रहे उनके 2 यार, इंग्लैंड दौरे के बाद कभी नहीं देंगे टीम इंडिया के लिए दोबारा मौका
Tagged:
team india Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर