रोहित शर्मा के संन्यास लेने की दिन-रात दुआ कर रहा है ये स्टार बल्लेबाज, कप्तानी हड़पने को है तैयार

Published - 17 Aug 2025, 01:01 PM | Updated - 17 Aug 2025, 01:13 PM

Rohit Sharma के संन्यास लेने की दिन-रात दुआ कर रहा है ये स्टार बल्लेबाज, कप्तानी हड़पने को है तैयार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में आते हैं. धोनी के बाद हिटमैन अपनी कप्तानी में 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीताए हैं. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद हिटमैन (Rohit Sharma) ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस समय वह सिर्फ वनडे प्रारूप में बने हुए हैं.

मगर उनके इस प्रारूप में खेलने के भी लाले पड़ते दिख रहे हैं. बीसीसीआई साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले उनकी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. जबकि एक खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने की उम्मीद में बैठा हुआ है जो उनकी जगह ले सकता है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...

Rohit Sharma के संन्यास से इस खिलाड़ी को होगा फायदा ?

भारतीय क्रिकेट टीम के 38 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे है. उन्होंने टेस्ट और टी-20 प्रारूप को अलविदा कह दिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई साल 2027 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जाने के बारे में नहीं सोच रहा है. यह दोनों खिलाड़ी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

अगर, रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट से रिटारमेंट लेते हैं तो एक सलामी बल्लेबाजी का फायदा हो सकता है. वह खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह बनते में ले सकता है. उस प्लेयर में कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग में ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत है. उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने एक पोडकॉस्ट के दौरान किया.

ये खिलाड़ी वनडे में ले सकता है रोहित शर्मा की जगह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदिवसीय क्रिकेट से रिटारमेंट लेते हैं तो ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है, क्योंकि, रोहित कमी पूरी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बल्लेबाज और कप्तान के रूप में आसान नहीं होगा ?

हालांकि टीम इंडिया के पूर्व साथी खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने एक पोडकॉस्ट के दौरान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम लिया.अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो उनको वनडे विश्व कप 2027 के लिए कप्तान होना चाहिए। वह रोहित और विराट का मिश्रण हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ओपनिंग आक्रामक बैटिंग करना पसंद करते हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात को साबित भी किया है,लेकिन युवा खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.

गायकवाड़ स्थायी रूप से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. शायद उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज होने की सजा मिली. रोहित के रहते उनका टीम में खेलना पाना मुश्किल रहा. बता दें कि ऋतुराज ने भारत के लिए 6 वनडे खेले हैं. औप 115 रन बनाए हैं. जबकि 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में 633 रन बनाए.

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 का स्क्वॉड आने से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैसला, सिलेक्टर्स तक पहुंचाई ये बात

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team Rohit Sharma S Badrinath
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

हां, रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए 6 वनडे खेले हैं और 115 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 633 रन बनाए हैं।