इंग्लैंड दौरे के बीच टीम को लगा झटका, चोटिल होकर अपने देश लौटने को मजबूर हुआ ये दिग्गज ऑलराउंडर

Published - 22 Jul 2025, 11:58 AM | Updated - 22 Jul 2025, 12:01 PM

England 3

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब तक खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। 23 जुलाई को मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जाएगा। इसमें एक ओर जहां इंग्लैंड की कोशिश घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर अजेय बढ़त बनाने की होगी, वहीं टीम इंडिया हर हाल में सीरीज (India vs England) में वापसी की जद्दोजहद में जुटी नजर आएगी।

इसी बीच मैदान के बाहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है। एक अनुभवी खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई, जिसकी वजह से अब वह सीरीज से बाहर होकर अपने देश लौटने को मजबूर हो गया है। यह खबर टीम प्रबंधन के लिए एक और झटका है।

England दौरे के बीच टीम को लगा झटका

टीम इंडिया जहां एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (India vs England) जीतने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं पाकिस्तान शाहीन्स (Pakistan Shaheens) टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। जहां उसको तीन प्रोफेशनल काउंटी क्लब सिलेक्ट XI मैच खेलने है। बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में से पहले इन मुकाबलों को आयोजन किया जाएगा।

लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ए टीम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर साजिद खान इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान अनुभवी ऑफ स्पिनर का दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज़ से रुल्ड आउट कर दिया गया है।

England से घर के लिए हुए रवाना

इंजरी के बाद साजिद खान को तत्काल इंग्लैंड (England) से पाकिस्तान रवाना कर दिया गया, जहां वह लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना उपचार जारी रखेंगे। यह चोट टीम के संतुलन और योजनाओं के लिहाज से एक गंभीर झटका मानी जा रही है। टीम प्रबंधन इस दौरे को आगामी इंटरनेशनल सीज़न के लिए तैयारियों के रूप में देख रहा था।

साजिद खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी का चोटिल होकर बाहर होना इस रणनीति पर असर डाल सकता है। वह अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम की बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि, अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। उनकी रिकवरी में कितना समय लगेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रखेगा।

England के खिलाफ खेलेगी 5 मैच

साउद शकील की अगुवाई में पाकिस्तान शाहीन्स 22 जुलाई से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी। पहला और दूसरा वनडे मुकाबला बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में 22 और 25 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को होव के 1st सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में होगा। इसके बाद टीम दो तीन दिवसीय मुकाबले भी खेलेगी, जिसमें पहला मैच 29-31 जुलाई तक होव में और दूसरा 3-5 अगस्त तक कैंटरबरी में आयोजित होगा।

  • साजिद खान चोटिल होकर बाहर: पाकिस्तान शाहीन्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर साजिद खान को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
  • इंग्लैंड से पाकिस्तान रवाना: चोट के बाद साजिद को तुरंत इंग्लैंड से वापस पाकिस्तान भेजा गया है, जहां वह लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में इलाज कराएंगे।
  • सीरीज का शेड्यूल: शाहीन्स टीम 22, 25 और 27 जुलाई को तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद दो तीन दिवसीय मैच 29-31 जुलाई और 3-5 अगस्त को होंगे।
  • साउद शकील की कप्तानी: पाकिस्तान शाहीन्स की कमान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ साउद शकील के हाथ में है, जो इंग्लैंड की काउंटी सिलेक्ट XI और अन्य टीमों के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे।
  • टीम पर असर: साजिद खान की गैरमौजूदगी टीम की गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी दोनों को प्रभावित कर सकती है। उनका रिप्लेसमेंट अभी घोषित नहीं हुआ है।

England दौरे के लिए पाकिस्तान शाहीन्स का शेड्यूल

तारीखप्रतिद्वंदीस्थानसमय (स्थानीय)
22 जुलाई 2025प्रोफेशनल काउंटी क्लब सिलेक्ट XIद केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहमसुबह 11:00 बजे
25 जुलाई 2025प्रोफेशनल काउंटी क्लब सिलेक्ट XIद केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहमसुबह 11:00 बजे
27 जुलाई 2025प्रोफेशनल काउंटी क्लब सिलेक्ट XIद फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, होवसुबह 11:00 बजे

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले का डेब्यू, गौतम गंभीर ने अपने लाडले की जगह कराई प्लेइंग-XI में एंट्री

Tagged:

Pakistan Cricket Team Ind vs Eng sajid khan England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर