टीम इंडिया को मिला एक और खूंखार ऑलराउंडर, डेब्यू मिलते ही खा जाएगा शिवम दुबे का करियर, हर मैच में ठोकता है पचासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shivam Dube का टीम इंडिया से हुक्का-पानी बंद करने आया 24 साल का खिलाड़ी, 27 गेंदों में 146 रन ठोक मचाई तबाही

आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह मिली। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसके बाद वह जिम्बाब्वे दौरे पर गए तो उस दौरान भी कुछ खास नहीं कर पाए।

ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब शिवम दुबे के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा है। इस बीच एक खिलाड़ी ने धुआंधार प्रदर्शन कर टीम (Team India) में उनकी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।

Team India को मिला शिवम दुबे जैसा ऑलराउंडर

  • शिवम दुबे ने भारत के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें लगभग तीन साल टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा। 2024 में शिवम दुबे की वापसी हुई।
  • अफगानिस्तान टी20 सीरीज और आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम (Team India) में जगह हासिल की। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान से ही उनके प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आने लगी।
  • वह जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता शिवम दुबे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Team India के लिए अब तक नहीं किया है डेब्यू

  • इस बीच एक खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दावा ठोक दिया है। महाराज टी20 लीग में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं।
  • टूर्नामेंट में शिवमोग्गा लायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिनव मनोहर गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे हैं। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
  • अपनी पिछली सात पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक जमाए हैं। अगर उनके इन पारियों के आंकड़ों में नजर डाले तो वह 52*(29), 84*(34), 5(8), 17(12), 55(36), 46(29) और 70(27) रन बनाने में सफल रहे हैं।

टूर्नामेंट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

  • इसके साथ वह अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने में पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 65.80 की औसत से 329 रन बनाए हैं। उनकी इस बल्लेबाजी से दर्शकों भी काफी प्रभावित हैं।
  • ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि वह अपनी इस फ़ॉर्म को जारी रख पाते हैं तो अभिनव मनोहर टीम (Team India) में शिवम दुबे की जगह ले सकते हैं। उनकी इस प्रदर्शन के बावजूद शिवमोग्गा लायंस अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर बचाने के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, सिर्फ 5 मैच खिलाकर किया बाहर

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले हुआ बड़ा खेला, सूर्या बने KKR के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर की छुट्टी

ipl indian cricket team Shivam Dube Abhinav Manohar