स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, तो बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

Published - 04 Aug 2025, 08:54 AM | Updated - 04 Aug 2025, 09:21 AM

Zimbabwe Tour

Zimbabwe Tour: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। जिस रोमांच के साथ इस सीरीज की शुरुआत हुई थी अब खत्म भी कुछ उसी तरह से होने जा रही है। यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 374 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में उन्हें अभी 35 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को जीत के लिए चार विकेटों की दरकार है।

वहीं, इसी बीच एक स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल हो गया है, जिसके बाद उसे जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया है। वहीं, एक खिलाड़ी को बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर डेब्यू करने का मौका दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बोर्ड ने किस खिलाड़ी पर अपना मजबूत भरोसा जताया है।

ये खिलाड़ी भी हुआ टीम से बाहर

एक तरफ भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे का दौरा (Zimbabwe Tour) भी कर रही है। दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। लेकिन इसी मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्टार ऑलराउंडर नाथन स्मिथ पूरी तरह से चोटिल गया।

दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान नाथन को पेट में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके बाद पुष्टि के लिए उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया। अब वह दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, नाथन के बाहर होने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टेस्ट टीम के नियमित कप्तान टॉम लैथम पहले ही बाहर चल रहे हैं।

23 वर्षींय गेंदबाजों को मिली जगह

नाथन स्मिथ के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद ब्लैक कैप्स बोर्ड ने उनकी जगह 23 वर्षींय तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जैक ने हाल ही में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Tour) में संपन्न हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में कीवी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

यह पहली बार है जब जैक फाउल्केस को टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए बुलावा भेजा गया है, तो अब उम्मीद की जा रही है कि वह कीवी टीम के लिए दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। कार्यवाहक कप्तान मिचेल सैंटनर दूसरे टेस्ट में नाथन स्मिथ की जगह स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।

बता दें कि, जैक फाउल्केस ने कीवी टीम के लिए अभी तक एक वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि 13 टी20 मैचों में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं, जबकि एकमात्र वनडे मैच में उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

Zimbabwe Tour के लिए इस खिलाड़ी को भेजा बुलावा

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड (ZIM vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (Zimbabwe Tour) का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच बुलावायो में ही खेला जाएगा। इस मैच के लिए जहां नाथन स्मिथ की जगह जैक फाउल्केस को स्क्वाड में मौका दिया है तो विल ओ'रूर्के की जगह बेन लिस्टर को भी बुलावा भेजा गया है।

दरअसल, विल को मुकाबले के तीसरे दिन पीठ में अकड़न का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें निगरानी में रखा है और उनकी जगह बेन लिस्टर को कवर पर रखा गया है, ताकि अगर विल दूसरे दिन से पहले सहज महसूस नहीं करते हैं तो फिर उनकी जगह बेन को मौका मिल सकता है।

बेन ऑकलैंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने अभी तक कीवी देश के लिए 3 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4 और 11 विकेट झटके हैं। यह पहली बार है, जब उन्हें टेस्ट टीम (Zimbabwe Tour) में शामिल होने का बुलावा भेजा गया है।

मोहम्मद सिराज की गलती बनेगी भारत की हार का कारण, पांचवें दिन इतने रन बनाकर इंग्लैंड 3-1 से सीरीज पर करेगा कब्जा

Tagged:

cricket news Test Match Zimbabwe vs New Zealand NZ vs ZIM
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर