ऐतिहासिक रहा मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन, कप्तान शुभमन की अगुवाई में भारत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Published - 24 Jul 2025, 11:06 PM | Updated - 24 Jul 2025, 11:09 PM

Manchester Test

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 358 पर सिमट गई, जिसमें सबसे अधिक रन करियर का टेस्ट दूसरा खेल रहे साईं सुदर्शन (61) के बल्ले से निकले।

लेकिन, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 225/2 रन लगा दिए हैं और वह भारत की पहली पारी से फिलहाल 133 रन पीछे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली (84) ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 166 रन की तूफानी शाझेदारी की।

वहीं, मैच के दूसरे दिन काफी रिकॉर्ड्स बनते और टूटटे भी दिखे। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खास रिकॉर्ड्स के बारे में जो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन बने और टूटे।

कप्तान स्टोक्स ने खोला पंजा

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में गेंद से भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। गेंद से इंग्लिश कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया और पांच विकेट भी झटके।

इसके साथ ही बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर पांच या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व इंग्लिश दिग्गज कप्तान बॉब विलिस (5/35) ने साल 1983 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

हालांकि, पूर्व कप्तान जो रूट भी टेस्ट में भारत के खिलाफ पंजा खोल चुके हैं, लेकिन वह अहमदाबाद में साल 2021 में आया था। बता दें कि, बेन स्टोक्स के करियर का यह पांचवां फाइव विकेट हॉल था और साल 2017 के बाद से पहला।

ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम के टेस्ट उप कप्तान ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मैच के दूसरे दिन चोटिल पैर के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और 69 गेंदों पर पचासा पूरा किया। यह पंत का इस सीरीज का पांचवां 50 प्लस स्कोर था, जिसके बाद वह एक टेस्ट श्रृंखला में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक पचास या उससे अधिक स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि पंत अभी तक इस सीरीज में 4 मैच की सात पारियों में 479 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। पंत के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फारुख इंजीनियर (4 बार, बनाम इंग्लैंड 1972/73), पूर्व कप्तान एमएस धोनी दो बार (4, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008/09 और इंग्लैंड साल 2014) कर चुके हैं।

पंत ने की सहवाग की बराबरी

मैनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test) में उप कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 75 गेंदों पर 54 रन की बेमिसाल पारी खेली। इस दौरान पंत के बल्ले से तीन चौके और दो शानदार छक्के देखने मिले, जिसके बाद वह टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारत के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पंत अभी तक 90 छक्के लगा चुके हैं, जबकि पूर्व कप्तान विरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में अतने ही सिक्स लगाए थे। वहीं, लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (88) और तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (78) हैं। जबकि रवींद्र जडेजा (74) सिक्स के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं।

नहीं रुक रहा विकेटों का सिलसिला

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा फिलहाल काफी शानदार रहा है, लेकिन लंच से ठीक आधे घंटे पर विकेट गंवाने का सिलसिला मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में भी जारी रहा। दरअसल, भारत ने हेंडिग्ले टेस्ट के पहले दिन लंच से ठीक आधे घंटे पहले, केएल राहुल और साईं सुदर्शन के दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे तो दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर भी लंच से आधे घंटे पर पवेलियन लौट गए।

भारत को इस मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने लंच से आधे घंटे पूर्व करुण नायर और दूसरे दिन रवींद्र जडेजा का कीमती विकेट खो दिया था। हालांकि, भारत को इस मैच में जीत मिली थी।

जबकि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने लंच से पहले उप कप्तान पंत और पांचवें दिन नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट गंवाया था। टीम इंडिया को इस मैच में 22 रन से रोमांचक हार मिली थी। वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन भारत ने लंच से ठीक आधे घंटे पर शार्दुल ठाकुर का विकेट खो दिया था जो 88 गेंदों पर 41 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

Manchester Test में भारत ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, इस मैच में भारत एक या दो नहीं बल्कि, पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरा, जिसमें साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, उप कप्तान ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की अंतिम एकादश में पांच बाएं बाथ के बल्लेबाज शामिल थे।

इंग्लैंड ने पार किया 150 का स्कोर

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को इस सीरीज में लगातार दूसरी बार 150 प्लस की ओपनिंग पार्टनरशिप दी। इससे पहले ये दोनों पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम को 181 रन की मैच विनिंग साझेदारी की थी, जिससे इंग्लिश टीम ने लीड्स टेस्ट 5 विकेट से जीत लिया था।

इंग्लैंड के कप्तान ने झटके सबसे अधिक विकेट

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए, जिसके बाद वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टोक्स इस सीरीज में खेले चार मैच की सात पारियों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं।

इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI ने नियुक्त किया नया उप-कप्तान, कोच गंभीर के फेवरेट बैटर को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Ind vs Eng india vs england Manchester Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर