ओवल टेस्ट में रचा इतिहास, सुनील-विराट का टूटा रिकॉर्ड, तो शुभमन की कप्तानी में शर्मसार हुआ भारत

Published - 31 Jul 2025, 10:33 PM | Updated - 01 Aug 2025, 12:07 AM

Oval Test 2

Oval Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पांचवां और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है. गुरुवार को खेले गए पहले दिन का खेल बारिश की वजह से काफी प्रभावित रहा. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ओली पॉप ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जो शुरुआती सत्र में उनके लिए कारगर साबित हुआ.

ओवल टेस्ट (Oval Test) की ओवरकास्ट कंडीशंस में भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और टीम ने टी ब्रेक से पहले ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम कई अहम रिकॉर्ड दर्ज हुए. दूसरी ओर, टीम इंडिया के नाम पहले दिन एक अनचाही उपलब्धि दर्ज हो गई.

Oval Test में विराट-सुनील का टूटा रिकॉर्ड

भारतीय युवा बल्लेबाज़ और कप्तान शुभमन गिल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में बल्ला जमकर गरजा है. अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से उन्होंने इंग्लैंड टीम के गेंदबाज़ो की जमकर कुटाई की. हालांकि ओवल टेस्ट (Oval Test) की पहली पारी में वह अपेक्षित लय में नजर नहीं आए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया. शुभमन गिल अब एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

उन्होंने इस सूची में सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला की नौ पारियों में 743 रन बनाए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था. उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 732 रन जोड़े थे. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. साल 2016-17 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए 655 रन जड़े थे.

किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में बनाए गए सर्वाधिक रन

  • 733* -शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
  • 655 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17
  • 610 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18
  • 593 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018

Oval Test: भारत के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

ओवल टेस्ट (Oval Test) के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया पर लगातार दबाव बनाए रखा, जिसके चलते दिन की समाप्ति तक भारत ने अपने छह विकेट गंवा दिए. इस फ्लॉप शो के बाद भी भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में रन बनाने के मामले में टीम इंडिया ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है.

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी श्रृंखला में रनों का अंबार लगाते हुए टेस्ट इतिहास में किसी एक श्रृंखला में टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत द्वारा बनाए गए 3270 रनों के नाम था. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी श्रृंखला में भारत इस आंकड़े को पार कर चुका है और 3275 से अधिक रन बनाकर एक नया इतिहास रच दिया है.

किसी टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
  • 3272* - भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025**
  • 3270 - वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79
  • 3230 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
  • 3140 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
  • 3119 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64

Oval Test: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस के मामले में बेहद निराशाजनक आंकड़ों के साथ सामने आए हैं. वह एक भी मुकाबले में टॉस जीतने में सफल नहीं हो सके. जैसे ही उन्होंने ओवल टेस्ट (Oval Test) में भी टॉस गंवाया, वैसे ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, भारतीय पुरुष टीम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15 बार टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई है, जो इस प्रारूप में एक शर्मनाक कीर्तिमान है.

इसके अलावा शुभमन गिल ऐसे चौथे भारतीय कप्तान जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज के पांचो मुकाबलों में टेस्ट गंवाया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड लाला अमरनाथ (वेस्टइंडीज़, 1948-49), कपिल देव (वेस्टइंडीज़, 1982-83) और विराट कोहली (इंग्लैंड, 2018) के नाम दर्ज है. टेस्ट इतिहास में यह 14वां अवसर है जब किसी कप्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में सभी टॉस हारने पड़े हों.

Oval Test के पहले दिन का पूरा लेखा-जोखा

ओवल टेस्ट (Oval Test) के पहले दिन के हाल की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल दो रन और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 21 रन ही निकले। इस बीच साईं सुदर्शन ने जुझारू प्रदर्शन कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह जोश टंग की गेंद पर जेमी स्मिथ के हाथो 38 रन बनाकर आउट हो गए.

रविंद्र जडेजा भी महज नौ रन का ही योगदान दे पाए. जहां एक ओर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरे छोर पर करुण नायर ने दारोमदार संभाले रखा. 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने भारत के स्कोरबोर्ड को पहले दिन की समाप्ति तक 204 पर पहुंचा दिया। Oval Test का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए

यह भी पढ़ें: पूरे दौरे पर सिर्फ पानी पिलाता रहा ये खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर ने एक भी मैच की प्लेइंग 11 में नहीं दिया मौका

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Ind vs Eng sunil gavaskar England vs India Oval Test
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर