IPL इतिहास में सबसे बड़ा धोखेबाज निकला RCB का ये खिलाड़ी निकला, 2 टके का भी नहीं है प्रदर्शन, फिर भी ऐंठता 11 करोड़!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Glenn Maxwell ,ipl 2024 , RCB

RCB: आईपीएल 2024 में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, टूर्नामेंट में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं. ये सभी मैच चौको छक्कों के साथ बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग रहे हैं. अब तक हुए मुकाबलों में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है तो वहीं कुछ का प्रदर्शन बेहद खराब भी देखने को मिला है.

इन्ही में एक खिलाड़ी आरसीबी का खिलाड़ी है, जिसने मिलने वाली करोड़ों की कीमत से कहीं ज्यादा निराश किया है. खास बात यह है कि बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन मौजूदा सीजन में अब तक इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उनकी आईपीएल कमाई के आसपास भी नहीं रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन सा है ये प्लेयर?

RCB के लिए ये खिलाड़ी बन चुका है सिरदर्द

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 25वां मैच एमआई और आरसीबी के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
  • मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी (RCB) गेंद से लेकर बल्ले तक दोनों विभाग में खराब नजर आई.
  • बल्लेबाजी में फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को छोड़कर सभी ने निराश किया. खासकर ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी सबसे खराब रही.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह शून्य पर आउट हो गए. ऐसा नहीं है कि ये परफॉर्मेंस उनका पहली बार था.

फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल

  • मौजूदा आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल 6 मैचों में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए. अब तक खेले गए 6 मैचों में उनके बल्ले से 0, 3, 28, 0, 1 और 0 रन निकले हैं.
  • वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी फ्लॉप नजर आए. अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में 4 विकेट लिए हैं.
  • आंकड़े बताते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) के लिए कितना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • आपको बता दें कि बेंगलुरु टीम ने 2022 में मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • लेकिन अब तक खेले गए मैचों में उनका प्रदर्शन प्राइस मनी के आसपास भी नहीं है.

 आरसीबी की हार का कारण बन रहे हैं मैक्सवेल

  • मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन के कारण आरसीबी (RCB) के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है, जिसके कारण ताश के पत्तों की तरह टीम ढह जा रही है. नतीजतन अंत में फ्रेंचाइजी को हार का सामना करना पड़ रहा है.
  • गौरतलब है कि बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसके चलते टीम को 6 में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.
  • खराब प्रदर्शन के कारण बेंगलुरु की टीम आखिरी लीग में खराब नेट रन रेट के साथ 9वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: हार का पंच लगाने के साथ ही RCB के लिए आई बुरी खबर, इतने मैचों के लिए टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर

Glenn Maxwell RCB IPL 2024