RCB के फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
This RCB Player has Announced Sudden Retirement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सबसे पसंदीदा टीमों में से एक माना जाता है. भले इस टीम ने पिछले 15 सालों में आईपीएल का कोई खिताब जीता हो, लेकिन किंग कोहली की वजह से मैदान समर्थकों से खचाखच भरा रहता है.

इस बार आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत मार्च-अप्रैल में होने जा रही है. फैंस हर साल की तरह इस साल भी IPL का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस आगामी सीजन से पहले RCB के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. क्योंकि बैंगलोर के इस खिलाड़ी क्रिकेट सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

RCB के इस खिलाड़ी क्रिकेट सभी प्रारूप से लिया संन्यास

Abu Nechim Abu Nechim

भारत की अंडर-19 पुरुष टीम के लिए खेलने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले असम और RCB के लिए खेले तेज गेंदबाज अबू नेकिम (Abu Nechim) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर डाली है. इस गेंदबाज ने इस बात की पुष्टी अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा,

 ''मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैं खेल से दूर जाने और खेल के सभी रूपों और स्तरों से संन्यास लेने का फैसला करने आया हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देने का अवसर लेना चाहता हूं.''

अबू नेचिम (Abu Nechim) ने RCB का शुक्रिया अदा करते हुए आगे कहा,

 ''मैं आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और आरसीबी को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह खेल खेलने और पिछले 23 वर्षों में आए हर उतार-चढ़ाव से सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है.''

Abu Nechim का कुछ ऐसा रहा है करियर

publive-image

किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला काफी मुश्किल होता है. लेकिन अबू नेकिम (Abu Nechim) ने यह फैसला ले लिया है. वह अब मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बता दें कि 17 साल की उम्र में असम के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के बाद नेचिम ने खुद को भारत अंडर 19 टीम में जगह बनाई. जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 के पुरुषों के अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में स्विंग गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन में सबको प्रभावित किया.

वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह 2014-16 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे थे इस दौरान अबू नेकिम 17 आईपीएल मैचों में 8.69 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके. जबकि नेकिम 2010 से 4 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले और 2013 की आईपीएल विजेता टीम के सदस्य भी रहे.

यह भी पढ़े: सौरव गंगुली को 12 साल पुराने केस में मिली कोर्ट से बड़ी राहत, खारिज की गई दायर की हुई याचिका

RCB mi IPL 2023