पहला वनडे शतक जड़ने के लिए RCB के इस बल्लेबाज को खेलने पड़े 135 मैच, अब जाकर अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी ठोक खत्म किया सूखा

Published - 08 Sep 2025, 10:46 AM | Updated - 08 Sep 2025, 10:49 AM

RCB

RCB: पहला शतक हर बल्लेबाज के लिए बेहद खास होता है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी इस उपलब्धि को अपने करियर के शुरुआत में ही हासिल कर लेते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को अपने करियर का पहला शतक लगाने के लिए कुल 135 मैच खेलने पड़े। इसके बाद जाकर वह वह शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहा।

खिलाड़ी ने यह शतक किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका था। वहीं, आईपीएल में यह खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा था, जिसने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती थी।

RCB के इस खिलाड़ी ने ठोका शतक

रविवार को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया था। यह मैच श्रृंखला के दृष्टिकोण से काफी अहम था, क्योंकि साउथ अफ्रीका के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में व्हाइट वॉश करने का शानदार मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच साउथैम्प्टन में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर में 414 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसमें दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़ा। इसमें एक शतक जो रूट के बल्ले से आया तो जैकब बेथेल इस मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। इसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

बेथेल के करियर का पहला शतक

21 साल के युवा प्रतिभावान् खिलाड़ी जैकब बेथेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। जबकि 82 गेंदों पर उन्होंने 110 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। बेथेल की पारी में 13 चौके और तीन सिक्स शामिल थे। इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की पहले गेंद से ही धुनाई करना शुरू कर दिया था, और इस तरह वह अपने करियर के पहले शतक तक पहुंचने में सफल रहे।

बता दें कि, अब तक बेथेल 25 प्रथम श्रेणी मैच, 31 लिस्ट ए मैच और 79 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान वह एक भी शतक जड़ने में विफल रहे थे। बेथेल ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2021 में की थी, लेकिन अपना पहला शतक लगाने के लिए उन्हें चार साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 6 फीट की हाईट के 4 खिलाड़ियों को मौका

RCB का हिस्सा थे बेथेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उठाई थी। रजत पाटीदार की कप्तानी में यह पहला मौका था, जब आरसीबी (RCB) ट्रॉफी उठाने में सफल रही थी, जबकि इस टीम में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जैकब बेथेल भी शामिल थे।

हालांकि, इस सीजन उन्हें RCB के लिए सिर्फ दो मैच खेलना का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 33.50 की औसत के साथ 67 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.79 का था। आईपीएल 2025 में बेथेल को उनकी प्रतिभा के अनुसार अवसर नहीं मिले थे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 2026 के संस्करण में वह सभी मैच खेलते नजर आएंगे।

बेथेल का करियर

इंग्लैंड के युवा धाकड़ ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2024 में की थी। इसके बाद से अब तक वह इंग्लिश टीम के लिए 4 टेस्ट, 15 वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने क्रमश: 271, 486 और 281 रन बनाए हैं। इसके अलावा बेथेल टेस्ट में 3, वनडे में 8 और टी20 में 4 विकेट झटक चुके हैं। बेथेल ना सिर्फ बल्लेबाजी में असरदार हैं, बल्कि जरूर पड़ने पर अपने कप्तान को स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मुहैया करवाते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, सभी फॉर्मेट में ये 4 खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वह इंग्लैंड और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।

उन्होंने अपना पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया।

उन्हें अपना पहला शतक लगाने में 135 मैच लगे।