रणजी के इस खिलाड़ी ने अचानक दिया भारत देश को धोखा, अचानक सामान पैक कर हांगकांग से खेलने पहुंचा एशिया कप 2025

Published - 10 Sep 2025, 04:18 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:20 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, चीन के बीच उद्घाटन मैच से हो चुकी है। टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के पहले मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने हांगकांग की टीम को 94 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

लेकिन, इस मैच में हांगकांग की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा था, जो भारत की घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में खेल चुका है। हालांकि, खिलाड़ियों को यहां पर उतने मौके नहीं मिले, जिसके वह असली हकदार माने जाते हैं, जिसके चलते उन्होंने भारत छोड़ हांगकांग के लिए खेलने का फैसला किया है।

Asia Cup 2025 में हांगकांग के लिए मैदान पर उतरा भारतीय खिलाड़ी

9 सितंबर (मंगलवार) को संयुक्त अरब अमीरात में स्थित अबू धाबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का उद्घाटन मैच खेला गया था। इस मैच में एक तरफ अफगानिस्तान थी, तो दूसरी ओर हांगकांग चीन की टीम लंबे समय बाद एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेलती नजर आ रही थी।

इस मैच को भले ही अफगानिस्तान ने 94 रन के बड़े अंतर से जीत लिया हो, लेकिन हांगकांग टीम में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी सभी की चर्चाओं का विषय बना रहा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह हांगकांग टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज अंशुमान रथ हैं।

अंशुमान का जन्म भारत के राज्य ओडिशा में हुआ था, और वह इस राज्य के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा घटा, जिसने उनकी पूरी दुनिया ही बदलकर रख दी, और इसके चलते एक प्रतिभावान् बल्लेबाजों को भारत की बजाय हांगकांग का रुख करना पड़ा।

आसान नहीं था अंशुमान का करियर

अंशुमान किशोरावस्था से ही क्रिकेट से काफी प्रेम करते थे, लेकिन ओडिशा के लिए घरेलू क्रिकेट में आने के बाद उनका यह प्रेम नफरत में बदल गया। एक समय ऐसा भी था कि उन्होंने कभी बल्ला नहीं उठाने की कसम खाली थी।

अंशुमान दो साल तक घरेलू सर्किट में ओडिशा के लिए खेले, लेकिन इस दौरान उन्हें मानसिक, भावनात्मक और यहां तक कि शारीरिक रूप से भी पूरी तरह से थका दिया था। रथ का जन्म भले ही ओडिशा में हुआ था, लेकिन उनका बचपन हांगकांग में बीता था।

हालांकि, क्रिकेट खेलने की लगन और जुनून ने उनकी एक बार फिर भारत में वापसी करवाई, लेकिन ओडिशा क्रिकेट की संस्कृति, रीति-रिवाज और सीनियर-जूनियर के विभाजन से रथ घुटन महसूस करते थे। युवा खिलाड़ियों को सार्वजनिक रूप से डांटा जाता था और हांगकांग में पले-बढ़े रथ को इससे सामंजस्य बिठाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

अंशुमान वापस लौटे हांगकांग

घरेलू सर्किट में लगातार दो साल संघर्ष करने के बाद अंशुमान ने वापस हांगकांग लौटने का फैसला किया, और क्रिकेट की बजाय वे कॉर्पोरेट जगत में हाथ आजमाने के लिए तैयार थे। लेकिन, तभी क्रिकेट हांगकांग के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर मार्क फार्मर जो रथ को उनके बचपन के समय से जानते थे, वह आगे आए, और उन्होंने रथ को वापस क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी।

इसके बाद रथ ने आसानी से वापसी की, अपनी लय, अपनी फिटनेस और सबसे बढ़कर, खेल के प्रति अपने प्यार को वापस पाया। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में खेलने से पहले रथ हांगकांग के लिए साल 2014 में एकदिवसीय और साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके थे।

UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का एक दिन पहले ही हुआ खुलासा, अभिषेक, गिल, संजू, सूर्या......

भारत को लगभग दे चुके थे मात

साल 2018 में एशिया कप (Asia Cup 2025) का चौथा मैच हांगकांग बनाम भारत के बीच खेला गया था। उस समय यह टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में वनडे प्रारूप में खेला गया था, जिसमें हांगकांग की कप्तानी अंशुमान रथ संभाल रहे थे। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 285 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हांगकांग ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे, और सिर्फ 26 रन से मैच गंवा दिया था।

इस मैच में अंशुमान ने 97 गेंदों पर 73 रन की बेमिसाल पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम जीत की दहलीज को पार नहीं कर सकी। बता दें कि, अंशुमान ने हांगकांग (Asia Cup 2025) के लिए अभी तक 18 वनडे और 69 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 828 और 1824 रन बनाए हैं।

अंशुमान वनडे में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि टी20 आई में वह एक शतक और नौ अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा रथ ने वनडे में 14 और टी20आई में सात विकेट झटके हैं।

एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 फिक्स, कोच ने कर दिया ऐलान

Tagged:

Asia Cup 2025 anshuman rath Hongkong Cricket Team Odisha Ranji Team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अंशुमान रथ, जिनका जन्म ओडिशा में हुआ था, हांगकांग की टीम का हिस्सा हैं।

घरेलू क्रिकेट की संस्कृति से नाखुश होकर उन्होंने भारत छोड़कर वापस हांगकांग जाने का फैसला किया।

हां, रणजी ट्रॉफी में खेलने से पहले उन्होंने 2014 में हांगकांग के लिए वनडे और 2015 में टी20 डेब्यू किया था।

भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत के करीब ले आए थे।