इंग्लैंड दौरे के साथ इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर हुआ समाप्त, अब कोच गंभीर भूल कर भी नहीं देंगे टीम में मौका
Published - 05 Aug 2025, 09:09 PM | Updated - 05 Aug 2025, 09:12 PM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (England vs India) में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने मिलकर जबरदस्त खेल दिखाया, जिसके चलते टीम सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म कर सकी। इस दौरान मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी, शुभमन गिल की सधी हुई बल्लेबाजी और केएल राहुल की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।
लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी जिसने बैक टू बैक अपने खराब प्रर्दशन से सभी को निराश किया। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England vs India) के फ्लॉप शो के बाद उसके लिए दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को कभी टीम में मौका नहीं देंगे।
England vs India: इंग्लैंड दौरे के साथ इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रही, जबकि कुछ के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। एक ओर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अहमियत साबित की, वहीं दूसरी ओर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाने के बाद उनको टेस्ट टीम में जगह मिली थी। लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। न तो उनका बल्ला चला और न ही वह टीम को कोई मजबूत शुरुआत दिला सके। उनके प्रदर्शन में आत्मविश्वास और ठहराव की कमी साफ नजर आई, जिसकी वजह से अब साई सुदर्शन के लिए टीम में दोबारा स्थान पाना मुश्किल हो गया है।
England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप शो से किया निराश
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में साई सुदर्शन के कमजोर प्रदर्शन के बाद उनकी बल्लेबाजी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब माना जा रहा है कि मौकों का फायदा न उठा पाने के कारण अब टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता उन पर आगे भरोसा जताने से हिचक सकते हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उन्हें अगली टेस्ट सीरीज से बाहर कर सकते हैं।
अगर इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर उनके आंकड़ों की बात की जाए तो वह तीन मुकाबलों की छह पारियों में केवल 140 रन ही जोड़ पाए। ऐसे में अब उनके लिए दोबारा टेस्ट टीम में वापसी करना आसान नहीं रहेगा। उन्हें अपनी तकनीक और मानसिकता दोनों पर काम करके घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर खुद को साबित करना होगा।
England vs India: इंग्लैंड दौरे से पहले मचाया था धमाल
गौरतलब यह है कि इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शिरकत की थी, जिसमें साई सुदर्शन के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे।
इसके बाद उनसे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद थी, जिस पर वह बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके। साई सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें वह 38.12 की औसत से 2097 रन बना सके। इसमें उनके नाम सात शतक और छह अर्धशतक भी शामिल है।
- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (England vs India) में साई सुदर्शन का बल्ला खामोश रहा। तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में वह केवल 140 रन ही बना सके, जिससे उनके तकनीकी और मानसिक पक्ष पर सवाल उठने लगे हैं।
- इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें भविष्य की टेस्ट सीरीज में मौका नहीं देना चाहेंगे। साई सुदर्शन को दोबारा टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को फिर से साबित करना होगा।
- अब तक साई सुदर्शन ने 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.12 की औसत से 2097 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, 931 विकेट लेने वाले दिग्गज को बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान
डिसक्लेमर: यह लेख सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की रुचि और विश्लेषणात्मक नजरिए से तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाना, किसी के बारे में अफवाह फैलाना या कोई अंतिम फैसला सुनाना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर