गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका का दौरा पर है. टी-20 सीरीज़ में भारतीय खिलाड़ी ने कमाल दिखाया था और 3-0 से सीरीज़ अपने नाम की थी. हालांकि वनडे सीरीज का हाल अब तक खराब रहा है. खेले गए 2 मैच में भारत को एक भी जीत नहीं मिल सकी. पहला मैच टाई रहा, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने बाज़ी मारी.
हालांकि वनडे सीरीज़ के लिए गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया था, जो उन्हें मैच जिताकर देता. लेकिन इस खिलाड़ी ने उनके इस भरोसे को ही चकनाचूर नहीं किया बल्कि शुरूआती दोनों मैच में भारत के लिए प्रदर्शन में जीरो रहा. कैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की नाक कटाई इसका अंदाजा उनके आंकड़ों से लगा सकते हैं.
Gautam Gambhir ने किया था भरोसा
- वनडे सीरीज़ के लिए गौतम की कोचिंग में श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया गया है. लेकिन अब तक वो भरोसे पर खरे नहीं उतर सके हैं.
- अय्यर ने दोनों ही मैच में निराश प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के हार का कारण भी बने. वनडे में 48 की औसत के साथ रन बनाने वाले अय्यर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को अब तक समझने में बुरी तरह विफल रहे हैं.
- पहले मैच में अय़्यर ने 23 रन तो दूसरे वनडे मैच में अय्यर के बल्ले से केवल 7 रन निकले. उन्होंने कोच गौतम गंभीर का भरोसा चकनाचूर कर दिया है.
आईपीएल 2024 में जीता था भरोसा
- गंभीर ने अय्यर पर भरोसा आईपीएल 2024 में किया था. उन्होंने आईपीएल सीज़न में कमाल का प्रदर्शन करते हुए केकेआर को चैंपियन भी बनाया.
- साथ ही अय्यर की अगुवाई में पूरी टीम ने केकेआर के लिए शानदार खेल दिखाया. हालांकि बात जब भारतीय टीम के लिए रन बनाने की आई तो अय्यर ने खासा निराश किया.
- हालांकि तीसरे मुकाबले में अय्यर को रोहित शर्मा भारतीय टीम में मौका देते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
अय्यर ने 6 महीने बाद की है वापसी
- साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ मे अय्यर ने हिस्सा लिया था. हालांकि दो मुकाबले के बाद उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर होना पड़ा.
- लेकिन आईपीएल 2024 में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी की. लेकिन वो अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके. भारत के लिए वनडे खेलते हुए अय्यर ने 61 मैच में 48.26 की औसत के साथ 2413 रन बनाए हैं. फिलहाल वो रन बनाने से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम