एशिया कप 2025 के बीच इस खिलाड़ी का छलका दर्द, टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर घर से हुआ बेघर

Published - 12 Sep 2025, 01:46 PM | Updated - 12 Sep 2025, 01:54 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अफगानिस्तान और भारतीय टीम के बाद बांग्लादेश ने भी जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश ने गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से पटखनी देते हुए टूर्नामेंट की अन्य टीमों को भी चेताया है। बांग्लादेश की इस जीत में तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने अहम भूमिका निभाई।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इ बार कई बड़े खिलाड़ियों को सेलेक्टर ने टीम में जगह नहीं दी है। इस टूर्नामेंट से रोहित-विराट-जडेजा-केएल राहुल, पंत जैसे दिग्गज भी गायब हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी ने अपनी टीम में सेलेक्शन न होने से कैसे घर से बेघर हो गया था, इससे जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।

Asia Cup 2025 में इस खिलाड़ी ने वापसी कर खुद को किया साबित

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेशी टीम की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) की धारदार गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा हो रही है। इस तेज गेंदबाज ने कैसे हांगकांग के स्टार बल्लेबाजों को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया था। तंजीम ने 4 ओवर में 21 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे। प्रशंसा से पहले इस तेज गेंदबाज की टीम में वापसी की कहानी भी काफी दिलचस्प है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान इस बांग्लादेशी पेसर ने अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार टीम से बाहर होने के बाद वह पूरी तरह टूट गए थे और यहां तक कि महीनों से दूर भी रहे थे।

वापसी के लिए दृढ़ संकल्पित साकिब ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मुशफिकुर रहीम जैसे दिग्गजों से प्रेरणा ली। उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन ने आखिरकार उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी दिलाई और आज, वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट में बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के बीच आई बुरी खबर, इस देश से छिनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कहां होंगे अब इस टूर्नामेंट के मैच

तंंजीम घर से 4 महीने रहे दूर

तंजीम हसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें बांग्लादेश की अंडर-19 की टीम के लिए नहीं चुना गया तो वह काफी निराश हो गए थे। उनकी हताशा जिद में बदल गई थी कि जब तक वो टीम में सेलेक्ट नहीं होंगे वो घर नहीं जाएंगे। नतीजतन करीब चार महीने तक वो घर नहीं गए और लगातार कड़ी मेहनत की।

22 वर्षीय तन्जीम ने बताया कि सेलेक्ट नहीं होने पर हुई निराशा से उबरने के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और मुशफिकुर रहीम जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कहानी, उनके जज्बे और सकारात्मक सोच से प्रेरणा ली। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वो फिर से टीम में जगह बना पाए।

अपने बयान में इस तेजगेंबाज ने सचिन तेंदुलकर के डाइट प्लान और कोहली की फिटनेस के लिए जीतोड़ मेहनत को खासा तरजीह दी। उन्होंने कहा कि जब सचिन जैसे प्लेयर पसंदीदा खाने को छोड़ सकते हैं तो मैं तो युवा हूं और अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तंजीम का प्रदर्शन

दो साल पहले 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तंजीम हसन साकिब अपनी पैनी और सटिक लाइनलेंथ वाली गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले तंजीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 31 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 विकेट चटकाए हैं।

जबकि वनडे मुकाबलों की बात करें तो उनके खाते में 13 मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। टेस्ट क्रिकेट के नाम पर बस उनका डेब्यू ही हुआ है। बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने एक विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- "उसने बहुत अच्छा किया..." हांगकांग के खिलाफ जीत से खुश हुए लिटन दास, इस खिलाड़ी को बताया टीम का गेम चेंजर

Tagged:

Virat Kohli sachin tendulkar bangladesh team Hong Kong cricket team Asia Cup 2025 Tanzim Hasan Sakib Bangladesh vs Hong Kong