गौतम गंभीर के कोच बनने से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी टीम में मिलती है जगह

Published - 29 Aug 2025, 01:08 PM | Updated - 29 Aug 2025, 01:24 PM

Gautam Gambhir के कोच बनने से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी टीम में मिलती है जगह

हर्षित राणा (Harshit Rana) को इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. उनके लिए यह मैच कभी खुशी गम वाला रहा. वह अपने पर्दापण को लेकर काफी उत्साहित दिखे. लेकिन, जब एक ओवर में उन्हें खराब गेंदबाजी के रन पड़े तो उनका खुशी थोड़ा गम में बदल गई.

वहीं ऑस्ट्रेलिया में BGT 2025 में डेब्यू का मौक मिला. इस दौरान अपनी गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. एडिलेट टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज) में उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने मिली. वहा राणा 86 रन लुटाए और कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके.

हर्षित राणा (Harshit Rana) एक बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं, जिनकी काबिलियत गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने समय से पहले परख लिया. जिसकी वजह से उनका भारत के लिए खेलना सपना भी पूरा हो सकता.

लेकिन, उनका सपना बिना हेड कोच के प्रायास के पूरा नहीं हो सकता था. गंभीर ने राणा की काफी मदद की है, उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया है गंभीर टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका देते हैं, मुझे भी लगता है कि मेरे भी कोई खड़ा है.

हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर

प्रारूपमैच (Matches)विकेट्स (Wickets)औसत (Average)इकॉनॉमी (Econ)बेस्ट Figures
टेस्ट2450.754.513/48
ODI51020.705.703/31
T20I1311.008.253/33

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir bcci harshit rana Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

हां, 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

हर्षित राणा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।