जिम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या इसे एशिया कप ले जानें की जिद्द पर अड़े
Published - 16 Aug 2025, 01:28 PM | Updated - 16 Aug 2025, 01:31 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 में जीत के बाद अब टीम इंडिया के पास एशिया कप 2025 जीतने की चुनौती है। टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ये महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार टी-20 सीरीज जीती है।
युवा खिलाड़ियों ने भी सूर्या की कप्तानी में प्रभावी प्रदर्शन किया है। अब एशिया कप में अगर वो जीत दर्ज करते हैं, तो ये सूर्या के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका एशिया कप 2025 में चुना जाना तय है।
इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड्स बीते कुछ समय में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) सेलेक्टर्स से इसे अपने साथ यूएई ले जाने की जिद्द कर सकते हैं। जबकि उनके स्थान पर टीम में जगह लेने के लिए कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, Suryakumar Yadav हुए टीम से बाहर
इस खिलाड़ी को UAE ले जाने जिद्द कर रहे Suryakumar Yadav
सिर्फ एक टी-20 खेले हैं हर्षित राणा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा को तीनों फॉर्मेंट में खेलने का मौका मिला है। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में वो सिर्फ एक ही मैच में टीम का हिस्सा रहे हैं। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया था। जहां पर एक मैच में ऑलराउंडर ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं।
वहीं, हर्षित राणा ने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और 5 वनडे मैच भी खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 और वनडे में 10 विकेट हैं। आईपीएल में हर्षित राणा ने 34 मैचों में 40 विकेट झटके हैं। आईपीएल में राणा केकेआर के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं। हालांकि, भारतीय टीम में उनके रिकॉर्ड्स कुछ खास नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि गेंदबाज को एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है।
गौतम गंभीर भी ले सकते हैं हर्षित राणा का पक्ष
23 साल के हर्षित को गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा हैं। वहीं, टीम इंडिया में भी उन्हें लगातार मौका दिया गया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें कुछ समय के लिए टीम इंडिया के साथ रोका गया था। दावा किया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेले जाने वाले एशिया कप इवेंट में गौतम गंभीर गेंदबाज को मौका दे सकते हैं।
बता दें, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के साथ पहला मैच खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को मैच खेलना है। वहीं, लीग स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला ओमान के साथ में है। भारतीय टीम एक बार फिर से एशिया कप में जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर