पूरे IPL 2025 नजरअंदाज हुए इस खिलाड़ी के बल्ले ने मचाया कोहराम, छक्के-चौकों की बौछार कर गेंदबाजों का बनाया मजाक

Published - 01 Sep 2025, 05:30 PM | Updated - 01 Sep 2025, 05:35 PM

पूरे IPL 2025 नजरअंदाज हुए इस खिलाड़ी के बल्ले ने मचाया कोहराम, छक्के-चौकों की बौछार कर गेंदबाजों का बनाया मजाक

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में फैंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के रूप में एक नई चैंपियन टीम मिली. जिसका 18 साल पुराना सपना रजत पाटीदार की कप्तानी में पूरा हुआ. इस दौरान एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया. पूरे सीजन में होनहार खिलाड़ी वॉटर बॉय बनकर रह गया.

मगर दूसरी लीग में मौका मिलते ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सामने वाली टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. महज 38 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों के दम पर रनों का अंबार लगा दिया.

IPL 2025 में नजरअंदाज हुए खिलाड़ी ने UP T20 लीग में गेंदबाजों की लगाई लंका

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई युवा खिलाड़ियों को मौके नहीं मिल सके. वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पानी ही पिलाते ही रह गए. इस लिस्ट में 20 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) का भी नाम शामिल है. जिन्हें आईपीएल 2025 में चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था, लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. मगर, उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 (Uttar Pradesh Premier League 2025) में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कहर मचा दिया है.

दरअसल, टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (Meerut Mavericks vs Noida Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेल रहे स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) का कहर देखने को मिला. उन्होंने धमाकेदार पारी की शुरुआत दिलाई और 38 गेंदों में 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रन ठोक दिए.

UP T20 लीग में मेरठ ने नोएडा को 8 विकेट से चटाई धूल

मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (Meerut Mavericks vs Noida Kings) के बीच खेले गए मैच की बात करें तोनोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए. जिसमें शिवम चौधरी ने 85, रवि सिंह ने 21 और प्रशांत वीर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम को जीत के लिए 201 रन चाहिए थे. इस लक्ष्य को मेरठ मावेरिक्स 18. 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस जीत में स्वास्तिक चिकारा ने 64, ऋतुराज शर्मा ने 56 रनों की खेली,जबकि महादेश कौशिक 38 और रिंकू सिंह 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.

जीत के हीरो रहे स्वास्तिक चिकारा, IPL 2025 में नहीं हुआ डेब्यू

मेरठ मावेरिक्स की जीत के हीरो स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) रहे. जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच के रूप में चुना गया. जबकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस टैलेंट खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौचका नहीं मिला. रजत पाटीदार की कप्तानी में एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन सके. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज 30 लाख में खरीदा था.

रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी में एक बिडिंग में गड़बड़ी हुई जहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी बोली लगाई थी लेकिन उसे Auctioneer ने नोटिस नहीं किया. इसलिए दिल्ली अपनी टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने से चूक गई और आरसीबी को ये खिलाड़ी मिल गया. उनके इस फॉर्म को देखकर आरसीबी के स्वास्तिक चिकारा को रिटेन कर सकती है और उन्हें साल 2026 में आरसीबी से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया होगी सिडनी रवाना, दल में 180+ स्ट्राइक रेट वाले 4 बल्लेबाजों को मौका

Tagged:

IPL 2025 Meerut Mavericks Swastik Chikara Meerut Mavericks vs Noida Kings Noida Kings
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

एक युवा और उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर, जिनकी पहचान मुख्यतः बल्लेबाज (बल्लेबाज़ी) के रूप में है. UP T20 लीग में मेरठ मैवरिक्स का हिस्सा हैं.

स्वास्तिक चिकारा आईपीएल 2025 में RCB का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें एक भी मैच में खेलना का मौका नहीं मिल सका.