कोच गंभीर की हमेशा जी हजुरी नहीं करता ये खिलाड़ी, तो कभी नहीं मिलता ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट
Published - 14 Oct 2025, 12:02 PM | Updated - 14 Oct 2025, 12:03 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में हराकर दो मैच की श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया है। यह पहला मौका था, जब गिल भारतीय सरजमीं पर कप्तानी कर रहे थे और पहली ही घरेलू सीरीज में उन्होंने मेहमान टीम का सुपड़ा साफ कर दिया।
वहीं, अब इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में जाकर तिरंगा फहराना है, लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जी हजुरी करने वाले एक खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है। अगर यह प्लेयर गंभीर की जी हजुरी नहीं करता तो कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट इसे नहीं मिलता।
बिना प्रदर्शन Gautam Gambhir दे रहे हैं मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। साल 2024-25 बीजीटी से सफेद जर्सी पहने वाले हर्षित राणा का प्रदर्शन पहले मैच से ही चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने पसंदीदा शिष्य को लगातार टीम इंडिया में मौका दे रहे हैं।
बीजीटी में फ्लॉप होने के बाद हर्षित को इस साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया। यहां भी वह खुद को साबित करने से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द के चलते हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दल में शामिल कर लिया गया।
जबकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मयंक यादव और कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज बाहर बैठे हुए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा जैसे स्टार गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वापसी नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन हर्षित को हेड कोच लगातार मौके दे रहे हैं।
आंकड़ों से समझे हर्षित का फॉर्म
हर्षित को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पदार्पण करवाया गया था, लेकिन 2 मैच के बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस दौरे पर हर्षित ने 3 पारियों में 4 विकेट झटके थे, जबकि उनका इकॉनमी रेट भी 4.51 का रहा था, जो कि टेस्ट मैच के अनुसार काफी खराब माना जाता है।
इस श्रृंखला में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर (Gautam Gambhir) ने हर्षित को वनडे में मौका दिया, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन जस का तस बना रहा। भारत के लिए अब तक खेल चुके पांच वनडे मैचों में उन्होंने 10 विकेट झटके हैं, जबकि इकॉनमी रेट उनका 5.69 का है। वहीं, 3 टी20 मैचों में वह अब तक 5 विकेट झटक चुके हैं तो 10.18 की महंगी इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मिला मौका
अब तक खेले गए मैचों में शर्मनाक आंकड़ों के बावजूद 23 वर्षींय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज दोनों स्क्वाड में शामिल किया गया है। जबकि टी20 के स्क्वाड में उनसे पहले दावेदारों की लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सबसे आगे था, क्योंकि आईपीएल 2025 में प्रसिद्ध सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उनका इकॉनमी रेट भी सराहनीय था।
वहीं, वनडे में हर्षित के स्थान पर मोहम्मद शमी का चयन किया जा सकता है जो उनसे अधिक अनुभवी और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते थे। लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द ने हर्षित राणा के साथ जाने का फैसला किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्क्वाड में जगह मिलने के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे राणा, किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं।
Tagged:
Gautam Gambhirऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर