इंग्लैंड दौरे पर ही आखिरी बार देश की जर्सी पहन चूका ये खिलाड़ी, अब कभी नहीं मिलने वाला टीम इंडिया से खेलने का मौका

Published - 25 Sep 2025, 08:22 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:38 PM

This Player Wore The Country Jersey For Last Time During England Tour Now He Will Never Get Chance To Play For Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) एक बार फिर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया को देश में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। शुभमन गिल की कप्तानी में एक बार फिर से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लिए कहा जा रहा है कि इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड सीरीज पर ही आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहन ली है। अब वो दोबारा टीम इंडिया (Team India) में खेलते दिखाई नहीं देंगे। कौन है ये खिलाड़ी?

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए ये खिलाड़ी लेगा संन्यास, 12 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अजित-गंभीर नहीं दे रहे हैं Team India में मौका

क्या Team India का इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी का आखिरी मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की थी। इस सीरीज में करीब 8 साल के बाद करुण नायर को खेलने का मौका मिला था। लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं सके थे। जिसके बाद अब खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में स्थान नहीं दिया गया है। करुण नायर को मौका देने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बात की और कहा कि उन्हें करुण नायर से काफी उम्मीद थी। लेकिन वो एक भी अच्छी पारी नहीं खेल सके। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि

“हमें करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी, सिर्फ एक पारी की नहीं। पडिक्कल में प्रतिभा है। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन हालात में यह मुमकिन नहीं है।”

तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण नायर

भारतीय टीम (Team India) के लिए करुण नायर तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़े भी काफी शानदार हैं। उन्होंने अब टीम इंडिया के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्ध-शतक भी निकला है। वहीं, बल्लेबाज को दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला है।

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
टेस्ट 10 579 41.35 64.62 1 1
वनडे 2 46 23.00 52.27 0 0
प्रथम श्रेणी 120 8675 48.73 52.79 24 37
लिस्ट ए 107 3128 41.15 89.24 8 14
टी20 171 3660 26.33 136.51 2 22

इंग्लैंड में करुण नायर ने बैटिंग से किया था निराश

करुण नायर को कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में खेलने का मौका दिया था। जहां पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। खिलाड़ी को अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी का मौका भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी करुण नायर बल्ले से कोई करिश्मा नहीं दिखा सके थे। जिसके चलते उन्हें एक मैच में ड्रॉप भी किया गया था।

उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ ओवल (Team India) के मैदान पर ही एक हाफ सेंचुरी लगाई थी। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले करुण नायर ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 204 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते माना जा रहा था कि वो टीम इंडिया में शानदार कमबैक करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब वो वेस्टइंडीज सीरीज (Team India) से भी बाहर हैं।

वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से कटा रोहित-विराट का पत्ता, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस

Tagged:

indian cricket team team india IND vs WI karun nair
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

करुण नायर को आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने का मौका इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिला था।

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्ध-शतक भी निकला है।