बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए ये खिलाड़ी लेगा संन्यास, 12 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अजित-गंभीर नहीं दे रहे हैं मौका

Published - 25 Sep 2025, 07:45 PM | Updated - 25 Sep 2025, 07:47 PM

This player will retire without making international debut, despite scoring more than 12 thousand runs, Ajit-Gautam Gambhir are not giving chance

Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने अगले महीने की शुरुआत से खेली जानी वाली वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज खेलने वाली है। वहीं, रवींद्र जडेजा टीम के उप-कप्तान बने हैं।

लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि 12 हजार से ज्यादा रन बना चुका है। लेकिन इसके बाद भी अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर कर दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir को रिप्लेस करने आया उनका दुश्मन खिलाड़ी, लंबे समय तक टीम इंडिया की कर चुका है कप्तानी, जल्द बनेगा हेड कोच

इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir ने नहीं दिया मौका

टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिला है। वो लंबे समय से टीम की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन अब उन्हें कोच (Gautam Gambhir) और सेलेक्टर ने बाहर कर दिया गया है।

बताते चलें, अभिमन्यु ईश्वरन को पिछले तीन साल से टेस्ट स्क्वाड में मौका मिल रहा है। लेकिन अब तक खिलाड़ी को टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा, ये कहा जा रहा था। लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को एक भी मैच खिलाए बिना टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी जैसी अहम सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं।

बल्लेबाज को ड्रॉप करने पर क्या बोले अजीत अगरकर

कैरेबियाई टीम के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका मिलेगा, ये कहा जा रहा था। लेकिन अब उन्हें स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया है। टीम अनाउंसमेंट के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा कि

'आमतौर पर, जब आप विदेश जाते हैं, तो आप 16 या 17 खिलाड़ी साथ ले जाते हैं। आप एक तीसरा सलामी बल्लेबाज भी ले जाते हैं। यहां अगर कोई चोट या कुछ और होता है, तो आप किसी भी खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं।

यहां हमारे पास अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर है, जो इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं था। हम केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं। उसकी कहानी में कुछ भी नहीं है। केएल और जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज की जरूरत नहीं है।'

अभिमन्यु ईश्वरन ने बनाए हैं 12 हजार से ज्यादा रन

अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 104 मैचों में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए के मैचों में खिलाड़ी ने 3 हजार से ऊपर का रन बना डाले हैं। साथ ही प्रथम श्रेणी में अभिमन्यु ईश्वरन के नाम 27 शतक और लिस्ट ए में 9 शतक है। खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में स्थान नहीं दिया है।

फॉर्मेटमैचरनऔसतशतकअर्धशतक
फर्स्ट क्लास104788548.672731
लिस्ट ए89385747.03923
टी-203497637.5315

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले Gautam Gambhir की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ajit Agarkar Abhimanyu Easwaran IND vs WI
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।