ओवल में अपने 8 साल लंबे करियर का आखिरी मुकाबला खेलेगा ये दिग्गज, उसके बाद फिर कभी नहीं होगा टीम इंडिया का पार्ट
Published - 28 Jul 2025, 12:40 PM | Updated - 28 Jul 2025, 01:25 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा अब अपने अंतिम चरण में है. वीरवार से दोनों टीमें एक बार फिर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए आमने-सामने होंगी. ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज़ की वर्तमान स्थिति में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना बेहद जरूरी हो गया है.
यदि यह टेस्ट ड्रॉ रहता है या भारत को हार का सामना करना पड़ता है, तो ट्रॉफी इंग्लिश टीम के नाम हो जाएगी. ऐसे में मेहमान टीम जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले कहा जा रहा है कियह मैच टीम (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी के आठ साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टेस्ट साबित हो सकता है.
ओवल में अपने करियर का आखिरी मैच खेलगा Team India का स्टार खिलाड़ी
मैनचेस्टर मैच ड्रा पर खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) पांचवें मैच के लिए लंदन रवाना हो गई है. दोनों टीमें ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए आमने-सामने होंगी. 31 जुलाई से शुरू होने वाला यह मैच मेहमान टीम के लिए बहुत जरूरी है. इसे जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी. लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भिड़ंत भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के क्रिकेट करियर का अंतिम मैच साबित हो सकती है.
8 साल लंबे करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हालिया फॉर्म और टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने उनकी जगह को अस्थिर बना दिया है. ओवल टेस्ट उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है खुद को साबित करने का. अगर इस मैच में वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए, तो चयनकर्ता उन्हें भविष्य की योजनाओं से बाहर कर सकते हैं. ऐसे में शार्दुल पर जबरदस्त दबाव होगा इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने का.
2023 के बाद से प्रदर्शन में गिरावट
2023 के बाद शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता गया. उनकी गेंदबाज़ी की धार कमज़ोर पड़ी और बल्लेबाज़ी में भी उनका योगदान लगातार घटने लगा. उनकी गेंदबाज़ी औसत 40 के पार चली गई, जो कि एक टेस्ट पेसर के लिए चिंता का विषय है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शार्दुल ठाकुर को दो टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ दो विकेट लिए.
जबकि बल्लेबाज़ी करते हुए वह तीन परियों में 46 रन बना पाए. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगर शार्दुल ठाकुर ओवल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो भारतीय चयनकर्ता हमेशा के लिए उनका पत्ता काट सकते हैं.
फ्लॉप प्रदर्शन से Team India को निराश
शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के लिए अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 22 पारियों में उन्होंने 33 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, बल्लेबाज़ी में उन्होंने 21 पारियों में कुल 377 रन बनाए हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन समय के साथ अस्थिर होता गया है. वर्ष 2022 के बाद से उनका ग्राफ नीचे की ओर रहा है. इस अवधि में उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले, जिनमें मात्र 17.57 की औसत से 123 रन ही बना सके.
गेंदबाज़ी में भी वह प्रभावशाली नहीं रहे और इन पांच मुकाबलों में सिर्फ छह विकेट ही उनके खाते में आए. इसके विपरीत, 2018 से लेकर 2022 के बीच शार्दुल का प्रदर्शन कहीं अधिक किफायती रहा. उस समय उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 27 विकेट चटकाए थे, जबकि बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने उपयोगी योगदान देते हुए 254 रन बनाए थे.
इस फेज़ में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के उपयोगी ऑलराउंडर के तौर पर देखा गया. हालिया आंकड़े यह संकेत देते हैं कि शार्दुल का असर अब कम होता जा रहा है. ऐसे में ओवल टेस्ट उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. अगर वे इस मुकाबले में प्रभाव नहीं छोड़ सके, तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी हो सकता है.
- ओवल टेस्ट मुकाबले को शार्दुल ठाकुर के आठ साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टेस्ट माना जा रहा है।
- 2023 के बाद से शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में गिरावट आई है। उनकी गेंदबाज़ी औसत 40 के पार पहुंच चुकी है. एंडरसऩ़-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में वे दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए.
- शार्दुल ठाकुर ने 13 टेस्ट में 33 विकेट लिए हैं और 377 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी हालिया प्रर्दशन ने सभी को काफी निराश किया है, जिसके चलते उनकी उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं।
- यदि शार्दुल ठाकुर ओवल टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो यह उनके टेस्ट करियर का अंत साबित हो सकता है। उन पर खुद को साबित करने का भारी दबाव रहेगा।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, 4 अगस्त को आखिरी बार पहनेंगे Team India की जर्सी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर