इंग्लैंड में ही अपना फेयरवेल टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी, 4 अगस्त के बाद फिर शायद ही कभी मिलेगा टीम इंडिया के लिए मौका

Published - 30 Jul 2025, 01:01 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:35 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी फेज पर पहुंच चुकी है, जहां श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की कोशिश होगी इस मुकाबले को जीतकर पांच टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 से बराकर करने पर होगी।

फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में एक कदम आगे चल रही है। हालांकि इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर भी दांव पर लगा हुआ है। यानी इंग्लैंड में ओवल टेस्ट इस खिलाड़ी का फेयरवेल मैच साबित हो सकता है। आखिर कौन है ये प्लेयर और क्यों हो रही हैं इस तरह की बातें जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

इंग्लैंड में अपना फेयरवेल टेस्ट खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी!

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को द ओवल में शुरू होगा, जिसके लिए भारतीय टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। वहीं, इस मुकाबले के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का करियर भी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

दरअसल शार्दुल को लंबे समय बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था। लेकिन अभी तक वह दो मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे हैं। शार्दुल को जिन उम्मीदों के साथ इंग्लैंड लेकर आया गया था अभी तक वह उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए हैं, जिसके बाद यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट भी माना जा रहा है। दिग्गजों का मानना है कि इस श्रृंखला के बाद शार्दुल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल ही लग रही है।

Team India के लिए शार्दुल का फ्लॉप प्रदर्शन

अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मुकाबले में मौका दिया गया था, लेकिन वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे थे। पहले टेस्ट में शार्दुल ने दोनों पारियां मिलकर सिर्फ पांच रन बनाए थे, जबकि इस दौरान वह दो विकेट ही ले सके थे।

वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल अपने विकेटों के कॉलम में इजाफा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने बल्ले से पहली पारी में 41 रन जरूर बनाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन पांचवें टेस्ट में शार्दुल ठाकुर के साथ जाना पसंद करती है या फिर अन्य विकल्प की और नजरें दौड़ाती है।

शार्दुल का इंटरनेशन करियर

शार्दुल ठाकुर को साल 2017 में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। उस समय शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था, जबकि 2018 में पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला।

हालांकि, शार्दुल का टीम इंडिया (Team India) में अंदर बाहर आना-जाना लगा रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैचों में 33 विकेट के साथ 377 रन बनाए हैं, जबकि 47 वनडे मैचों में 65 विकेटों के साथ 329 रन और 25 टी20आई मैचों में 33 विकेट के साथ 69 रन बनाए हैं।

हालांकि, शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया (Team India) में अभी तक उतने मौके नहीं मिले हैं, जिसके वह हकदार माने जाते रहे हैं। शार्दुल ने आखिरी वनडे मैच 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 में खेला था, जबकि 2022 में वह आखिरी बार टी20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे।

शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी प्रदर्शन:

प्रारूप मैच पारियां गेंदें रन विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक पारी) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक मैच) औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट हॉल 5 विकेट हॉल
टेस्ट 13 22 1611 1024 33 7/61 8/108 31.03 3.81 48.8 1 1
वनडे 47 46 1940 2014 65 4/37 4/37 30.98 6.22 29.8 3 0
टी20ई 25 24 506 772 33 4/27 4/27 23.39 9.15 15.3 1 0

शार्दुल ठाकुर का बल्लेबाजी प्रदर्शन:

प्रारूप मैच पारियां नाबाद रन उच्चतम स्कोर औसत खेली गई गेंदें स्ट्राइक रेट
टेस्ट 13 21 1 377 67 18.85 630 59.84
वनडे 47 25 6 329 50* 17.31 313 105.11
टी20ई 25 6 3 69 22* 23 38 181.57

ओवल टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, अय्यर के लाडले को गंभीर डेब्यू देने को हुए मजबूर

Tagged:

Shardul Thakur india vs england England vs India Oval Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर