शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, बीच एशिया कप 2025 होगी सप्राइज़ एंट्री
Published - 08 Aug 2025, 12:02 PM | Updated - 08 Aug 2025, 12:39 PM

Table of Contents
Shubman Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट जगत में हलचल बढ़ती जा रही है। यूएई की सरज़मीं पर 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत कुल आठ टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी।
यह महज एक ट्रॉफी जीतने का मामला नहीं है, बल्कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारियों का अहम पड़ाव भी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।
Shubman Gill के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
एशिया कप 2025 के शुरू होने में एक महीना बचा है। 9 सितंबर को यूएई की सरज़मीं पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज़ होगा, जहां पहले ही दिन अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे। जबकि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें 10 सितंबर पर टिकी होंगी, जब टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान टीम के खिलाफ करेगी। इस बड़े महाकुंभ से पहले भारत में दिलीप ट्रॉफी 2025 की धूम मचने वाली है।
इस बार नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। इंग्लैंड दौरे पर उनकी शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि उन्हें दिलीप ट्रॉफी के बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की योजना बना रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगा Shubman Gill की जगह मौका
अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए चयनित होते हैं, तो दिलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ ज़ोन की उनका स्थान खाली रह जाएगी। ऐसे में चयनकर्ता हरियाणा के दमदार बल्लेबाज़ शुभम रोहिल्ला को टीम में जगह देंगे। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से सभी के दिलों में छाप छोड़ी है।
इस दौरान उनके बल्ले से कई मैच विनिंग पारियां देखने को मिली है। अपनी तकनीक और धैर्य से उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट की जानकारी देते हए कहा था कि, "टूर्नामेंट के दौरान यदि शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ जुड़ते हैं, तो उनकी जगह शुभम रोहिल्ला, अर्शदीप सिंह की जगह गुरनूर बरार और हर्षित राणा की जगह अनुज ठकराल को टीम में शामिल किया जाएगा।"
ऐसा रहा है घरेलू करियर
शुभमन रोहिल्ला के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने हरियाणा की ओर से 51 मैच खेले हैं, जिसकी 88 पारियों में 28.92 की औसत से 2459 रन निकले। इस दौरान वह पांच शतक और 13 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। इसके अलावा 36 लिस्ट ए मैच की 35 पारियों में उनके नाम 1365 रन दर्ज हैं। 19 टी20 मैच में वह 373 रन बना पाए हैं। वहीं, अब अगर दिलीप ट्रॉफी 2025 में उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह मौका मिलता है तो उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
- एशिया कप 2025 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा, जिसमें भारत समेत 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी और यह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा है।
- शुभमन गिल को नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन उनके एशिया कप टीम में चुने जाने की संभावना है, जिससे वह दिलीप ट्रॉफी बीच में छोड़ सकते हैं।
- गिल की अनुपस्थिति में हरियाणा के बल्लेबाज़ शुभम रोहिल्ला को नॉर्थ ज़ोन स्क्वॉड में शामिल किए जाने की योजना है।
- रोहिल्ला ने घरेलू क्रिकेट में 51 फर्स्ट-क्लास मैचों में 2459 रन, 5 शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं, साथ ही लिस्ट ए और टी20 में भी अहम योगदान दिया है।
- बीसीसीआई ने घोषणा की है कि शुभमन गिल की जगह रोहिल्ला, अर्शदीप सिंह की जगह गुरनूर बरार और हर्षित राणा की जगह अनुज ठकराल को टीम में लिया जाएगा।
सूर्या (कप्तान), संजू (विकेटकीपर), Shubman Gill (उपकप्तान), एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर