इस खूंखार बल्लेबाज को रिटेन करने के लिए कोई कीमत देगी गुजरात टाइटंस, IPL 2025 से पहले लगा रहा है रनों का अंबार

author-image
CAH Cricket
New Update
this-player-will-definately-retain-by-gujarat-titans-in-ipl-2025-because-of-best performance

IPL 2025: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का पिछला आईपीएल सीजन बेहद ही खराब रहा था। आईपीएल 2024 में गुजरात की टीम को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला था। लेकिन पहले दो सीजन में शानदार खेल दिखाने वाली गुजरात 2024 में फिसड्डी साबित हुई। ग्रुप स्टेज में टीम ने 14 मैच खेले जिसमें से केवल 5 मैचों में जीत हासिल हुई और अंक तालिका में 8वें पायदान पर रही।

IPL 2025 से पहले अब एक बार फिर से मेगा ऑक्शन होना है और सभी टीमें एक बार फिर नई मजबूती के साथ टीम बनाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे गुजरात की टीम रीटेन पॉलिसी के तहत टीम में जरूर रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी। 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर सबकी नजर

  • आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और हर किसी की नजर उसी पर टिकी हुई हैं।  पिछला सीजन खराब होने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) नए सीजन के लिए नए तौर पर तैयारी करना चाहेंगे।
  • लेकिन साई सुदर्शन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें गुजरात टाइटंस अपनी टीम से जाने नहीं देना चाहेंगे। इसकी वजह है उनका हालिया प्रदर्शन। 

IPL 2025 में तुरुप का इक्का बन सकते हैं सुदर्शन 

  • साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है। बात करें आईपीएल 2024 की तो साई ने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे वो भी 47.90 की शानदार औसत के साथ।
  • अपने आईपीएल करियर के दौरान वो केवल गुजरात के लिए ही खेले हैं। उन्होंने अब तक टीम के लिए 25 मैच खेले हैं और 47 की औसत के साथ 1034 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
  • आईपीएल में साई के बल्ले से आग बरसती है जिसके चलते गुजरात उन्हें रीटेन करने के लिए जरूर सोच रही होगी। 

साई सुदर्शन का हालिया फॉर्म 

  • साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है।
  • आपको बता दें फिलहाल साई दिलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि फिलहाल उनका बल्ले की गरज दलीप ट्रॉफी में भी देखने को मिली है। हाल ही में इंडिया बी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अहम पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने टीएनपीएल में शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लेकिन अगर गुजरात की टीम की बात करें तो वो उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें - स्टार स्पिनर R Ashwin को मिली उंगली काटने की धमकी, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले मची सनसनी

Gujarat Titans IPL 2025 IPL 2025 Mega auction