भारत का दूसरा चहल बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी, कप्तान गिल कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Published - 24 Jul 2025, 08:10 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:21 AM

Yuzvendra Chahal , shubman Gill , Team India , Kuldeep Yadav

Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद वो टी20 विश्व कप 2024 में ज़रूर नज़र आए। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।

अब इसी लिस्ट में जल्द एक और खिलाड़ी का नाम शामिल होने की कगार पर है। जो टीम इंडिया का युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बनकर रह जाएगा। आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं..?

Yuzvendra Chahal जैसा हो सकता है इस खिलाड़ी का हाल

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिन गेंदबाज़ हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें अब तक एक भी टी20 विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें दो बार विश्व कप के लिए टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन वो एक भी मैच के लिए अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्होंने 2022 में भी भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

वहीं, 2024 विश्व कप के लिए भी उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई। लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें बस बेंच पर बैठा दिया गया, यानी उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में भी भारतीय टीम से नजरअंदाज किया गया।

कुलदीप यादव को एक भी मौका नहीं दिया गया

अब कुलदीप यादव का भी टीम इंडिया में जल्द ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसा हाल होने वाला है? अब सीधे तौर पर ऐसा क्यों कहा जा रहा है? इसकी वजह हाल ही में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के उदाहरण से लगाया जा सकता है। दरअसल, इस टेस्ट सीरीज़ में कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम में मौका मिला है। लेकिन अब तक भारतीय टीम ने 4 मैच खेले हैं। लेकिन चारों ही मैचों में उन्हें जगह नहीं मिली।

वहीं, आखिरी मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज ज़्यादा योगदान नहीं देते, इसलिए कुलदीप को ओवल के मैदान पर मौका मिलना लगभग मुश्किल है। अगर ऐसा हुआ तो वह एक भी मैच खेले बिना भारत लौट जाएँगे।

कुलदीप बिना एक भी मैच खेले लौटेंगे स्वदेश

कुलदीप यादव का हाल टीम इंडिया में अभी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) है, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर स्क्वॉड में तो जरूर शामिल किया गया है लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का चांस नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर कुलदीप यादव को मौका नहीं देना था, तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर क्यों लिया गया? क्योंकि ऐसा नहीं है कि वह एक बुरे टेस्ट खिलाड़ी हैं।

वह एक शानदार गेंदबाज हैं, जो विकेट लेने में माहिर हैं। फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला। अब उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया, इसका कारण तो कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ही बता सकते हैं। लेकिन वो इंग्लैंड सीरीज़ में कम से कम एक मैच खेलने के हकदार हैं।

कुलदीप यादव का ऐसा रहा है अभी तक टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 56 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 3.5 की रही है। साथ ही, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर पाँच विकेट लेना रहा है। उन्होंने अब तक अपने करियर में चार बार पाँच विकेट लेने का कारनामा किया है। यही कारण है कि कहा जा रहा है कि कुलदीप को इंग्लैंड में कम से कम एक मौका मिलना चाहिए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल का परफॉर्मेंस

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। टी20 में उन्होंने 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं और वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

ये भी पढिए : कोच गंभीर ने समाप्त किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब घरेलू क्रिकेट खेलकर ही करना होगा गुजारा

Tagged:

shubman gill team india Yuzvendra Chahal kuldeep yadav cricket news England vs India
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर