चेतेश्वर पुजारा के संन्यास से बहुत खुश होगा ये खिलाड़ी, टेस्ट में नंबर 3 के लिए जगह हुई पक्की

Published - 25 Aug 2025, 01:35 PM | Updated - 25 Aug 2025, 02:04 PM

This Player Will Be Very Happy With Cheteshwar Pujaras Retirement His Place At Number 3 In Tests Is Confirmed

Cheteshwar Pujara : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते रहे हैं। उन्होंने लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय तक टीम इंडिया के लिए नंबर 3 की भूमिका निभाई और कई बार संकट की घड़ी में टीम को संभाला। लेकिन लगभग दो साल तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया।

जहां एक ओर उनके इस फैसले से भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए सुनहरा अवसर का दरवाजा भी खोल दिया है। गौतम गंभीर आगामी सीरीज के लिए इस क्रिकेटर को टीम में बड़ा मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगी इस दिग्गज की हाय, ढह गई एक साथ 4 दीवार, संन्यास का ऐलान कर फैंस की आंखे कर गए नम

Cheteshwar Pujara की नंबर-3 की विरासत हुई खाली

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया की "नई दीवार" कहे जाते थे, क्योंकि उन्होंने राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में स्थिरता दी। उनकी धीमी लेकिन भरोसेमंद बल्लेबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में उनकी बल्लेबाजी ने विरोधी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द पैदा किया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनका फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा और युवा खिलाड़ियों की एंट्री ने चयनकर्ताओं को नए विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर किया।

नंबर 3 की पोजीशन टेस्ट क्रिकेट में बेहद अहम मानी जाती है। यह जगह टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बीच की कड़ी होती है। इस कड़ी को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दशकों तक बखूबी संभाले रखा। लेकिन पुजारा के संन्यास के बाद अब चयनकर्ताओं को ऐसे बल्लेबाज की तलाश थी जो लंबी पारी खेल सके और परिस्थिति के हिसाब से खेल को एडजस्ट कर सके। उनके रिटायरमेंट से बहुत को झटका लगा है, लेकिन इसकी खुशी अगर किसी खिलाड़ी को हुई होगी तो वो साई सुदर्शन हैं जिनके लिए नंबर 3 के दरवाजे खुल चुके हैं।

साई सुदर्शन भविष्य में पुजारा की जगह पर जमा सकते हैं कब्जा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के संन्यास के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर को साई सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन का बल्लेबाज़ बना सकते हैं। पिछले कुछ समय से सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करके शानदार प्रदर्शन किया हैं, जिससे सेलेक्टर्स की नज़र अब टेस्ट में नंबर 3 के बल्लेबाज़ के रूप में हैं।

साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वे लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने तमिलनाडु की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2000 से ज्यादा रन बनाते हुए उन्होंने कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 45 से ऊपर है, जो बताता है कि वे लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हाल में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी की। उस सीरीज में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। उन्होंने तीन मैचों में 23.33 की औसत से 140 रन बनाये जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल और लिमिटेड ओवर का अनुभव

हालांकि साई सुदर्शन का नाम टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा चर्चा में है, लेकिन उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए कई मैचों में शानदार पारियां खेलीं। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज़ यह बताता है कि वह परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल में बदलाव ला सकते हैं।

यही गुण उन्हें और भी खास बनाता है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की क्या वो कमी पूरी कर पाएंंगे, यह बड़ा सवाल है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अगर साई को बैक किया जाता है तो वो पुजारा जैसा धैर्य और अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहेंगे।

क्यों साई सुदर्शन को नंबर 3 पर खेलना चाहिए?

  • तकनीकी मजबूती – टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाज को तेज गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना करना पड़ता है। सुदर्शन की डिफेंसिव तकनीक और सीधा खेलने का तरीका उन्हें इस पोजीशन के लिए उपयुक्त बनाता है।
  • लंबी पारी खेलने की क्षमता – चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की तरह सुदर्शन भी लंबे समय तक क्रीज पर टिकने वाले बल्लेबाज हैं। वे गेंदबाजों को थकाकर रन बनाने का हुनर जानते हैं।
  • फर्स्ट क्लास अनुभव – रणजी और इंडिया ए के मैचों में उन्होंने कई बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके टीम को संभाला है। इस पोजीशन का अनुभव उनके पास पहले से है।
  • भविष्य की तैयारी – चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम को आने वाले 7-8 सालों तक एक स्थिर नंबर 3 की जरूरत है। सुदर्शन युवा हैं और उन्हें मौका देकर टीम इंडिया भविष्य को मजबूत बना सकती है।
  • परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की क्षमता – उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में आक्रामक अंदाज़ और टेस्ट क्रिकेट में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी, दोनों का प्रदर्शन किया है। यह लचीलापन उन्हें और भी खास बनाता है।

एक नज़र Cheteshwar Pujara के टेस्ट करियर पर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में किया था। पुजारा का स्ट्राइक रेट भले ही चर्चा का विषय रहा हो, लेकिन उनकी तकनीक और धैर्य ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई।

उन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक नंबर 3 के स्थान पर बल्लेबाज़ी की और कई अहम मौको पर भारत की पारी को संभाला। उनके टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.61 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 206 रन है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत को 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार उनकी सरज़मीन पर टेस्ट सीरीज जीताने में अहम योगदान दिया। उस सीरीज में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाते हुए भारत को 2 - 1 से सीरीज में जीत दिलाई । उन्होंने उस सीरीज के चार मैचों की सात परियों में 74.42 के औसत से 521 रन बनाये जिसमे तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी मिला।

उसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका एहम योगदान रहा । उन्होंने गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की और 140–150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज़ गेंदों को अपने शरीर पर लगने के बावजूद पूरे धैर्य और साहस के साथ झेला। उन्होंने 211 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाये और भारत को टेस्ट मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई ।

यह भी पढ़ें: बिना फेयरवेल के संन्यास लेने पर मजबूर हुए टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी, लिस्ट में 102 शतक ठोकने वाला स्टार भी शामिल

Tagged:

cheteshwar pujara Sai Sudharsan cricket news Cheteshwar Pujara Retirement

चेतेश्वर पुजारा एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 13 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। पुजारा भारतीय घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र और इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स क्रिकेट क्लब के लिए खेले हैं। लेकिन उनके संन्यास के बाद एक अध्याय का अंत हो चुका है।

साईं सुदर्शन एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो तमिलनाडु और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया। इसके बाद इंग्लैंड दौरे (2025) पर उन्होंने टेस्ट प्रारूप में डेब्यू किया।