4 अगस्त को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे के बाद हमेशा किए जाएंगे नजरअंदाज
Published - 29 Jul 2025, 10:22 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:30 AM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान पर शुरू होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। जहां भारतीय टीम को श्रृंखला बराबरी करने के लिए आखिरी मुकाबले में जीत जरूरी है तो इंग्लिश टीम भी आखिरी मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेंगे।
वहीं, इस सीरीज की समाप्ति के बाद एक खिलाड़ी की छुट्टी टीम इंडिया (Team India) से हमेशा-हमेशा के लिए कर दी जाएगी, इसके बाद कभी इस खिलाड़ी को दोबारा शायद भारत की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हैरानी की बात यह है कि, ओवल में आखिरी बार ये खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबला खेलते नजर आ सकता है
आखिरी बार पहनेगा भारत की जर्सी
द ओवल टेस्ट समाप्त होने के बाद जिस खिलाड़ी को हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर किया जा सकता है, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिनका प्रदर्शन इस सीरीज में साधारण रहा है।
लंबे कद के कृष्णा से इंग्लिश सरजमीं पर घातक गेंदबाजी की जरूरत थी। लेकिन वह गेंद से बिल्कुल भी असरदार नहीं दिखे। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद कृष्णा को अगले दो मैचों से बाहर कर दिया गया और उम्मीद है कि पांचवें टेस्ट में भी प्रसिद्ध सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आ सकते हैं।
वहीं, कई दिग्गजों का मानना है कि अब यहां से प्रसिद्ध का टेस्ट करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है, क्योंकि उन्हें टीम में पर्याप्त मौके मिल चुके हैं, मगर तब भी वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।
Team India के लिए 4 पारियों में झटके 6 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस सीरीज में खेली चार पारियों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं। लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले की पहली पारी में प्रसिद्ध ने 3 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे।
वहीं, बर्मिंघम की दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने एक विकेट अपने नाम किया था। हैरानी की बात यह है कि प्रसिद्ध ना ही रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं और ना ही टीम इंडिया को विकेट दिला पा रहे हैं, जिसके चलते बाकी मैचों से उनकी छुट्टी कर दी गई है।
बता दें कि, इस दौरे पर खेले दो मैच की चार पारियों में प्रसिद्ध ने 55.16 की औसत से विकेट चटकाए हैं, जबकि 5.33 की बेहद खराब इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 में उनके गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। लेकिन इस मौके का अभी तक वो भरपूर फायदा उठाने में असफल रहे हैं। यही कारण है कि आने वाले समय में उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) मौके मिलने बंद हो सकते हैं।
प्रसिद्ध का करियर स्कोरकार्ड
29 वर्षींय प्रसिद्ध कृष्णा ने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक प्रसिद्ध ने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान प्रसिद्ध ने 40.57 की औसत से विकेट चटकाए हैं तो 4.85 की इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं।
यही कारण है कि अब प्रसिद्ध को हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह अन्य तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर