साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इस खिलाड़ी का हमेशा के लिए कटेगा पत्ता! कोच गंभीर अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका
Published - 14 Nov 2025, 11:17 AM | Updated - 14 Nov 2025, 11:26 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव किए गए हैं और टीम काफी ज्यादा ऑलराउंडर और गेंदबाज अपनी टीम में खिला रही है। इसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक अहम खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही है टेस्ट सीरीज के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद इस खिलाड़ी को आगे मौका देते हुए दिखाई दें, और उनका पत्ता टीम से कट सकता है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इस खिलाड़ी का कटेगा टीम से पत्ता
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ तो उसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम प्लेइंग 11 में नहीं था। सुदर्शन जिनको लगातार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका मिला उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह फैसला काफी हैरानी भरा लग रहा है क्योंकि टीम लगातार सुदर्शन को बैक कर रही थी। लेकिन पहले टेस्ट मैच से ही प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
अफ्रीका सीरीज के बाद Gautam Gambhir अब नहीं देंगे सुदर्शन को मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
यानी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की प्लानिंग कुछ अलग तरह से चल रही है। सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं किया था लेकिन लगातार उन्हें मौका दिया जा रहा था।
साई सुदर्शन को लगातार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया, लेकिन वह अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके लिए उन्हें टीम में चुना गया था। यही वजह है कि गौतम गंभीर ने उन्हें कोलकाता टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर नहीं दे रहे थे टीम इंडिया में मौका, तो इस खिलाड़ी ने अब संन्यास लेकर नेपाल से खेलने का किया फैसला
आखिर क्यों किया गया सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की बात की जाए तो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मुकाबले में टीम में ज्यादा ऑलराउंडर खिलौने को देख रहे थे। इसी वजह से कहीं ना कहीं सुदर्शन का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कटा है। अब अगर इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं तो फिर साई सुदर्शन का पत्ता इस सीरीज के बाद हमेशा के लिए टीम इंडिया से कट सकता है।
सुदर्शन ने अब तक भारतीय टीम के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में उनके बल्ले से 273 रन निकले हैं और उनका औसत 30.33 का है। उनको हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ से मिले हैं उन मौकों का उस तरीके से सुदर्शन अब तक फायदा नहीं उठा सके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले फाफ-JFM की दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी छुट्टी, ये 7 प्लेयर भी टीम से रिलीज!