ओवल टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी, कभी नहीं देखेगा टीम इंडिया में कमबैक के सपने
Published - 26 Jul 2025, 07:03 PM | Updated - 26 Jul 2025, 11:37 PM

Oval Test : इंग्लैंड में खेलीजा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे हैं. वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के हार के चांस बन रहे हैं. क्योंकि, इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए. मेजबान टीम ने पहली पारी में भारत पर 311 रनों की बढ़त ली.
जवाब में दूसरी पारी में बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने बिना रन बनाए शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. जायसवास और सुदर्शन को बिना खाता खोले ही वापस लौटना पड़ा.
वहीं भारत को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो ओवल टेस्ट (Oval Test) के बाद एक भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है. खराब बल्लेबाज के चलते पहले टेस्ट से ही संन्यास का दबाब बन रहा है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Oval Test के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकता हैं संन्यास
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल टेस्ट ( Oval Test) के रूप में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया से एक खिलाड़ी का संन्यास सामने आ सकता है. हम बात कर रहे हैं करूण नायर की. जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में 8 साल बाद वापसी करने का मौका मिला, लेकिन करूण नायर (Karun Nair) घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके.
उनकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें वह काफी भावुक थे और केएल राहुल उन्हें दिलासा दे रहे थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे कि उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया. जिसकी पुष्टी वह ओवल टेस्ट (Oval Test) के बाद हो सकती है. फिलहाल, ऑफिशियली रूप से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.
घरेलू क्रिकेट में हीरो, इंग्लैंड दौरे पर बने जीरो
करूण नायर (Karun Nair) को लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए घरेलू सीजन में 9 शतक लगाए थे. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजीत अगरकर ने उन्हें चांस नहीं दिया.
जिसके बाद चयनकर्ताओं की मंशा पर सवाल उठी थे. मगर रोहित-विराट के एक साथ संन्यास लेने के बाद समीकरण ऐसे बने कि अगरकर को सीनियर बल्लेबाज के रूप में नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल ही करना पड़ा.
युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में शुरुआती 3 मैचों में नायर को खेलने का मौका मिला. लेकिन, करूण नायर पूरे दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए. इस दौरा उनके बल्ले से कोई अर्द्धशतक भी नहीं देखने मिला. नायर के फ्लॉप शो को देखने के बाद गंभीर और गिल ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. व
करूण नायर का इंटरनेशनल करियर
करुण नायर ने नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट पदार्पण किया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे टेस्ट में उचेन्नई में 303* रन बनाए, जो उनका पहला और अब तक एकमात्र टेस्ट शतक रहा. यह टेस्ट करियर में पहला ट्रिपल सेंचुरी थी.
उसके बाद 2017 में आखिरी मैच खेला. अब इंग्लैंड दौरे पर 8 साल वापसी का मौका मिला, लेकिन 3 टेस्ट की 6 पारियों में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जिसकी वजह से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं ओवल टेस्ट (Oval Test) करूण नायर के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है. अब उनकी वापसी के चास संभव ही नहीं असंभव हैं. जिसकी वजह से उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता.
फॉर्मैट | मैच (Mat) | इनिंग्स (Inns) | अवश्य नहीं आउट (NO) | रन (Runs) | उच्चतम स्कोर (HS) | औसत (Ave) | 100s | 50s | स्ट्राइक रेट (SR) |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Test | 9 | 13 | 1 | 505 | 303* | 42.08 | 1 | 0 | 766.88 |
ODI | 2 | 2 | 0 | 46 | 39 | 23.00 | 0 | 0 | 52.27 |
Tagged:
Oval Testऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर