3 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने वाले इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगी धमाकेदार एंट्री
Published - 13 Mar 2025, 07:07 AM

Table of Contents
हर साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया (Team India) के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा करता है। पिछले साल फरवरी में ही बोर्ड ने अपनी सूची जारी कर दी थी। जबकि इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस के बीच इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। खबर है कि खिलाड़ियों को उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन के आधार पर इसमें शामिल किया जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के उस खिलाड़ी की किस्मत चमकती नजर आ रही है जिसको वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। लगभग 3 सालों तक भारतीय चयनकर्ता इस क्रिकेटर को नजरअंदाज कर रहे थे।
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खत्म हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद ही अपनी सूची तैयार करेगा। पिछले साल बीसीसीआई ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम भी शामिल था। हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के अनुबंध में बहुत से धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
3 साल तक रहना पड़ा था बाहर
बीसीसीआई लंबे समय तक भारतीय टीम (Team India) से बाहर रहने वाले धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बना सकती है। बीते महीनों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए, जिसके बाद उन्हें भारतीय बोर्ड द्वारा बड़े मौके दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से वरुण चक्रवर्ती को लगभग तीन सालों तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने चयनकर्ताओं को ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की।
अपनी गेंदबाजी से काटा बवाल
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में डेब्यू किया था। इस मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 10 ओवर में 54 रन देकर सिर्फ एक विकेट झटक सके। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया गया और इसें तीन मैच खेलते हुए उनके हाथ नौ सफलताएं लगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वह पांच विकेट निकालने में सफल रहे थे। अपने इस प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवती ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगा 18 सदस्यीय दल, 4 विकेटकीपर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हो गया तय! अगले 10 साल तक टीम इंडिया में राज करेंगे ये 2 खिलाड़ी
Tagged:
team india Varun Chakaravarthy bcci