लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 3 मैच में 300+ रन बना चयनकर्ताओं को दिया मुंह तोड़ जवाब
Published - 12 Sep 2025, 06:36 PM | Updated - 12 Sep 2025, 06:41 PM

Table of Contents
Duleep Trophy: साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन की टीम के बीच दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। और इस फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान ने कोहराम मचा दिया है। लंबे समय से टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की कुटाई कर धुआंधार पारी खेली और चयनकर्ताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया है। पिछले तीन मुकबलों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 300 से भी ज्यादा रन निकले हैं।
Duleep Trophy फाइनल में रजत पाटीदार ने जड़ा शतक
साउथ जोन के खिलाफ खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने एक बार फिर से अपनी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए यह दिखा दिया है कि इस वक्त उनका बल्ला आग उगल रहा है।
सेंट्रल जोन की टीम के 74 रनों पर दो विकेट गिर चुके थे। उसके बाद खुद कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 115 गेंद में 12 चौके और दो छक्कों की बदौलत 101 रनों की शानदार पारी खेली। यह पारी काफी दबाव में आई क्योंकि फाइनल मुकाबला था दो झटके भी जल्दी लग चुके थे।
Duleep Trophy में बरकरार शानदार फॉर्म
सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार का यह शानदार फॉर्म दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में सिर्फ इस मैच तक ही सीमित नहीं रहा है। उन्होंने इससे पहले भी क्वार्टर फाइनल में शानदार शतक जड़ा था और अब फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़कर यह दिखा दिया है कि इस वक्त घरेलू क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी भारतीय में एंट्री का दरवाजा खटखटा रहा है तो वह रजत पाटीदार ही हैं।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 में तीन टीमों की लगभग छुट्टी, पॉइंट्स टेबल की जंग बनी रोमांचक थ्रिलर, जानिए टीम इंडिया की हालत
आईपीएल में भी किया था दमदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट और दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा रजत पाटीदार ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था पाटीदार ने 14 मैचों में 312 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.75का था। दो अर्धशतक भी उन्होंने आईपीएल में जड़े थे। इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने क्या किया था यह हर किसी को पता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतना बेहतर नहीं रहा पाटीदार का प्रदर्शन
रजत पाटीदार की बात की जाए तो दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे या फिर आईपीएल. हर जगह रजत पाटीदार ने रन बनाए हैं और अपने प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रजत पाटीदार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पाटीदार ने भारतीय टीम के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 63 रन निकले। वहीं एक वनडे मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 रन बनाए हैं। T20 में अब तक डेब्यू उनका हो सका है।
जल्द हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
हाल ही में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर रजत पाटीदार ने चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में चुनने के लिए चुनौती दे दी है। आने वाले महीनों में भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और हो सकता है रजत पाटीदार को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल जाए।
क्योंकि घरेलू क्रिकेट में वह रन बना रहे हैं स्पिनर्स को भी बेहतर खेलते हैं तकनीक भी काफी अच्छी है। ऐसे में उनको एक बार फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आई बैड न्यूज, टिकट खरीदने को तैयार नहीं फैंस, सिर्फ इतने परसेंट बिक पाई टिकट