संन्यास लेने के उम्र में टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा ये खिलाड़ी, हुनर होने के बावजूद नहीं मिल रहा मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Cheteshwar Pujara is not getting a chance in Team India due to his old age.

Team India: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम में कई खिलाडियों को मौका मिलेगा, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ होंगे. फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए एक खिलाड़ी उम्मीद लगाए बैठा है, जबकि इस खिलाड़ी की उम्र संन्यास लेने के लायक हो गई है.

Team India में वापसी की राह तलाश रहा ये खिलाड़ी

  • चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम में वापसी की रहा तलाश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक मौका नहीं दिया जा रहा है. पुजारा टेस्ट टीम में वापसी के लिए लगभग हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.
  • उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. पुजारा ने इस टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक के अलावा कई यादगार पारियां खेली थी. लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें टीम मैनेजमेंट भारतीय स्क्वाड में मौका नहीं दे रहा है.

काउंटी चैंपियनशिप में भी किया कमाल

  • पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में भी इन दिनों कमाल कर रहे हैं. ससेक्स की ओर से खेलते हुए पुजारा ने अब तक 2 शतक भी लगाया है. पुजारा ने अपने पिछले मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी.
  • जबकि डर्बीशायर के खिलाफ 113 रनों की पारी खेल चुके हैं. पुजारा 6 मैच में 457 रन बन चुके हैं, जिसमें 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी शामिल है. हालांकि इसके बावजूद पुजारा को भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है.

युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना

  • 36 वर्षीय पुजारा को भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की वजह से शामिल नहीं किया जा रहा है. जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी पुजारा को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • जबकि उन्होंने रणजी में रनों का अंबार लगाया था. उनकी जगह पर सरफराज़ खान, रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका

team india cheteshwar pujara County Championship