रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द के चलते अफ्रीका के खिलाफ खेल गया दोनों टेस्ट
Published - 27 Nov 2025, 10:04 AM | Updated - 27 Nov 2025, 10:06 AM
Table of Contents
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 0-2 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारत को बीते एक साल में दूसरी बार वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, क्योंकि इससे पहले पिछले नवंबर को न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में 0-3 की शर्मनाक हार का स्वाद चखाया था।
हालांकि, वर्तमान सीरीज, जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई थी, उसमें एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक नहीं था, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केवल अपनी जिद्द के कारण उसे अफ्रीका के खिलाफ दोनो टेस्ट खिलवा दिए।
रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फ्लॉप रही थी, जिसके कारण कोलकाता में उन्हें 30 और गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा भी खेल रहा था जो कि रणजी खेलने लायक तक नहीं है, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने केवल अपनी जिद्द के चलते उसे दोनों मैच खिलवा दिए। दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल ने अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट खेले थे, लेकिन दोनों मैच की चार पारियां मिलाकर भी वह 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे।
Gautam Gambhir ने दी थी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जगह
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद जुरेल को कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन, यहां पर दोनों टेस्ट में वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखे।
जुरेल ने जहां कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में केवल 14 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 13 रन निकले थे।
कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में जुरेल से संयम भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन खराब शॉट खेलकर वह वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए, जबकि दूसरी इनिंग में वह मात्र 2 रन की बना सके।
शमी-अय्यर-ऋतुराज की वापसी, साई-जुरेल-रेड्डी बाहर, श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए सामने आई टीम इंडिया
अब तक नहीं किया दमदार प्रदर्शन
धुव जुरेल के आंकड़े भले ही घऱेलू क्रिकेट में काफी धमाकेदार हो, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में आकर वह फिसड्डी साबित हो जाते हैं। जुरेल ने भारत के लिए फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। इसके बाद से अब तक वह 9 टेस्ट मैच में 35.30 की औसत से केवल 459 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक (वेस्टइंडीज के खिलाफ) और एक अर्धशतक (इंग्लैंड खिलाफ) निकला है।
हालांकि, जुरेल को टीम इंडिया में निरंतर मौके मिल रहे हैं, लेकिन हर बार उनके बल्ले से छोटे-छोटे से स्कोर ही देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि, जुरेल फर्स्ट क्लास में 32 मैच की 48 पारियों में 53.04 की औसत से रन बना चुके हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में यही औसत केवल 35 की रह जाती है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर जुरेल को कोच गंभीर (Gautam Gambhir) कितने मौके देंगे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर