रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में खेल गया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट
Published - 02 Oct 2025, 04:08 PM | Updated - 02 Oct 2025, 04:09 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवर में 162 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने पहली गेंद से ही कैरेबियाई बल्लेबाजों को बैक फुट पर रखा हुआ था।
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दी है जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है,लेकिन वह टीम का हिस्सा है। चलिए उस खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम का खराब प्रदर्शन अब भी जारी है और भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। इस टेस्ट में प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है।
पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में देखकर हर कोई हैरान है। हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें टीम में जगह क्यों दी है? जबकि आखिरी बार जब वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम आई सामने, मार्क्रम(कप्तान) डी कॉक, मिलर, रबाडा....
Gautam Gambhir की वजह से मिली इस खिलाड़ी को टीम में जगह
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं। रेड्डी का पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जगह दी है और उनके ऊपर भरोसा जताया है। जबकि हकीकत में देखा जाए तो जिस तरह का उनका इंग्लैंड में प्रदर्शन रहा था उस हिसाब से वह प्लेइंग इलेवन में जगह डिजर्व नहीं करते थे।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी को कई मुकाबले में खेलने का मौका दिया लेकिन इन मौकों का रेड्डी फायदा नहीं उठा सके। हालांकि वह चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नहीं ले सके विकेट
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का मौका दिया। लेकिन इस मुकाबले में रेड्डी कुछ खास गेंदबाजी में नहीं कर सके। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 16 रन दिए और एक भी सफलता हासिल नहीं की।
जिस तरह से वो इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि उन्हें गौतम गंभीर ने खिला तो लिया है लेकिन प्रदर्शन के आधार पर अगर मौका देते तो शायद वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो पाते, क्योंकि उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी खास नहीं चल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में उनके शतक को छोड़ दिया जाए तो अब तक उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन लगातार उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बैकिंग मिल रही है। लेकिन फिर भी उनके प्रदर्शन में गिरावट ही आ रही है।