रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में मिल गया दिल्ली टेस्ट में भी मौका

Published - 11 Oct 2025, 10:43 AM | Updated - 11 Oct 2025, 10:49 AM

Delhi Test

Delhi Test: इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली (Delhi Test) के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिल रहा हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल खेल के दूसरे दिन 175 रन बनाकर रन आउट हो गए।

भारतीय टीम करीब दो साल बाद दिल्ली में टेस्ट मुकाबला खेलने उत्तरी है। यह मैदान टीम इंडिया के लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है — यहां भारत को पिछले 38 सालों में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका मिला हैं , जिसका पिछले कुछ समय से प्रदर्शन खास नहीं रहा हैं।

दिल्ली में भारत का अजेय रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम पर टीम इंडिया ने अब तक 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 14 में जीत, 6 में हार और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत को आखिरी बार यहां हार का सामना 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करना पड़ा था। अब एक बार फिर वही कैरेबियाई टीम भारत से भिड़ने आ रही है, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

Delhi Test में नीतीश रेड्डी को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में आखिरकार नितीश रेड्डी को एक और मौका मिल ही गया है। टीम प्रबंधन ने प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया और पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में नितीश रेड्डी को एक बार फिर खुद को साबित करने का अवसर मिला है।

पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही औसत रही हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर के भरोसे ने उन्हें एक और मौका दिलाया है। अब देखना होगा कि क्या वह इस बार टीम के लिए अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं।

टीम प्रबंधन का नीतीश रेड्डी पर अब भी कायम है भरोसा

सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि नितीश पर टीम का भरोसा अब भी बरकरार है। उन्होंने कहा,

“हम नितीश को एक शानदार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर मानते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी की झलक दिखाई है। इस तरह की सीरीज में हमें भविष्य को ध्यान में रखकर सही कॉम्बिनेशन बनाना होता है, और हम चाहते हैं कि उन्हें खेलने का मौका मिले ताकि वे अपनी गेंदबाजी को और बेहतर कर सकें।”

टीम मैनेजमेंट की सोच साफ है — नितीश रेड्डी को एक दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखा जा रहा है, और दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) उनके लिए खुद को साबित करने का अहम मौका हो सकता है।

नितीश रेड्डी का फीका प्रदर्शन जारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शतक जड़कर सुर्खियों में आए नितीश रेड्डी से इंग्लैंड सीरीज में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन चोट ने उनके लय को तोड़ दिया। चोटिल होने से पहले उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए और गेंद से 3 विकेट ही हासिल कर पाए।

वापसी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ सके — 16 रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला और बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला। लगातार औसत प्रदर्शन के चलते फैंस का धैर्य टूटने लगा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में अब भी उन पर भरोसा बनाए हुए है।

Delhi Test के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े : अपने से 7 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े हार्दिक, किया अपना रिलेशनशिप 'OFFICIAL', जानिए कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Gautam Gambhir IND vs WI Nitish Kumar Reddy Delhi Test

नितीश रेड्डी एक भारतीय युवा ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ सीम गेंदबाजी भी करते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।