रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश से मिल गया अफ्रीका ODI सीरीज में मौका
Published - 24 Nov 2025, 11:00 AM | Updated - 24 Nov 2025, 11:03 AM
Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच के एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जगह दी है जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में जगह दी है और वह रणजी खेलना भी डिजर्व नहीं करता है, चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच का गवाह रायपुर का मैदान बनेगा, जबकि तीसरा वनडे का आयोजन विशाखापट्टनम में होगा। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IND vs SA एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है जो डिजर्व नहीं करते थे।
Gautam Gambhir की वजह से इस खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में हर्षित राणा को भी टीम में मौका मिला है। हर्षित राणा का वनडे में रिकॉर्ड उतना खास नहीं है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें वनडे टीम में जगह दी थी, लेकिन एक वनडे को छोड़कर वह कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन उन्हें अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली है।
गंभीर की सिफारिश से मिला टीम में मौका
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन हर्षित राणा को टीम में मौका दिया गया है। यह इसी वजह से है क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर्षित राणा को लगातार मौका देते हैं, हालांकि वह अब तक इस मौके का बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा सके हैं। इसके बावजूद वह अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा रहेंगे और प्लेइंग इलेवन में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हर्षित राणा की बात की जाए तो एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया था और प्लेइंग इलेवन में भी कई मुकाबले में खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, ओमान और श्रीलंका के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की जमकर पिटाई हुई लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में फिर उन्हें चुन लिया गया। अब एक बार फिर उन्हें अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिल गई है।
यह भी पढ़ें : 16 दिसंबर को रातोंरात IPL नीलामी से करोड़पति बन जाएगा ये खिलाड़ी, अभी जी रहा गरीबी की जिंदगी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।